आतिशबाजी की तीन दुकानें सील

एसडीएम से संचालकों ने मांगा डीएम का आदेश छापेमारी का दुकानदारों ने किया विरोध दुकानों में मिली है अनियमितताएं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:19 AM (IST)
आतिशबाजी की तीन दुकानें सील
आतिशबाजी की तीन दुकानें सील

संसू, हाथरस : सासनी में जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर एसडीएम विजय शर्मा ने शनिवार को आतिशबाजी की दुकानों पर छापेमारी कर तीन दुकानों को सील किया। इस दौरान डीके इंटर प्राइजेज के गोदाम पर एसडीएम को गोदाम संचालकों के विरोध का सामना करना पड़ा, जबकि श्री ट्रेडर्स का गोदाम बंद मिला। इसके बाद भी एसडीएम ने अपना ताला लगवा कर गोदाम सील करा दिया, जबकि एक अन्य दुकान में खाद्य सामग्री होने के बाद भी उसे सील किया गया है। दुकानदारों ने इसपर विरोध जताया है।

दरअसल, कस्बा में डीके इंटर प्राइजेज व श्री टेड्रर्स आतिशबाजी के थोक विक्रेता हैं, जिनमें से डीके प्राइजेज गंदे नाले के किनारे है जबकि श्री ट्रेडर्स हाईवे के किनारे कस्बे से दूर है। इन दुकानों पर शनिवार को एसडीएम ने छापेमारी की। डीके इंटर प्राइजेज के संचालकों ने विरोध करते हुए दुकान सील करने का आदेश दिखाने की मांग की, लेकिन एसडीएम आदेश नहीं दिखा पाए। उन्होंने अपने हस्तलेख में संचालकों को डीएम के निर्देशन में छापेमारी कर दुकानें सील करने का हवाला दिया। अहम सवाल यह है कि आतिशबाजी गोदाम के लाइसेंस का नवीनीकरण एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा किया जाता है। लाइसेंस का नवीनीकरण वर्ष 2022 तक है। हालांकि इससे पूर्व भी छह अक्टूबर को एसडीएम ने डीके इंटर प्राइजेज का निरीक्षण किया था, लेकिन एसडीएम ने तब कोई आपत्ति नहीं जताई थी। एसडीएम विजय कुमार शर्मा का कहना है कि डीएम के निर्देश पर छापेमारी कर तीन दुकानों को सील किया गया है जिसमें अनियमितता पाई गई है।

chat bot
आपका साथी