बुखार से तीन की मौत, डेंगू के 14 केस मिले

बुखार से मरने वालों की संख्या 17 हुई डेंगू के कुल केस 56 गांवों में दवाओं का वितरण व सैंपलिग।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:57 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:57 AM (IST)
बुखार से तीन की मौत, डेंगू के 14 केस मिले
बुखार से तीन की मौत, डेंगू के 14 केस मिले

टीम जागरण, हाथरस: जनपद में बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा है। बुधवार को सासनी क्षेत्र के गांव रामपुर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की बुखार से मौत हो गई है। इनमें एक महिला का इलाज गांव में जबकि दूसरी का इलाज आगरा में चल रहा था। जनपद में बुखार से अब तक 17 की मौत हो चुकी है मगर सीएमओ ने केवल पांच लोगों की ही बुखार से मौत की पुष्टि की है। अन्य मामलों में मृतकों के रिपोर्ट देखने की बात कही है। डेंगू से एक भी मौत नहीं मानी। इधर, बुधवार को हाथरस के 14 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। 20 दिन में जिले में डेंगू के कुल 56 केस हो गए हैं।

सासनी विकास खंड क्षेत्र के गांव रामपुर में बुखार से 22 वर्षीय दुर्गेश पुत्री महेश और 22 वर्षीय मंजू पत्नी रवि की मौत हो गई। प्रधान योगेंद्र सिंह सूर्यवंशी के अनुसार दुर्गेश की मौत दो दिन के अंदर बुखार आने से हुई है। वहीं मंजू को कई दिन से बुखार आ रहा था। गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। गांव में सफाई कराकर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।

सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 242 मरीज ओपीडी में देखे गए, जिनमें 36 मरीज बुखार के आए। सभी 36 मरीजों की कोरोना, मलेरिया व डेंगू की जांच कराई गई है। नगर के मोहल्ला मटकोटा, कोतवाली परिसर, इकबालपुर, बरई शाहपुर एवं उमरावपुर गांवों में एक-एक मरीज के डेंगू संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। वहीं हसायन के गांव नूरपुर के 18 वर्षीय युवक को डेंगू की पुष्टि हुई। उसने भी सीएचसी सिकंदराराऊ पर जांच कराई थी। एसीएमओ डा. विजेंद्र सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक डा. रजनीश यादव के साथ थाना सिकंदराराऊ के आवासों में घर-घर जाकर बुखार के मरीजों को तलाश कराया तथा बुखार के रोगियों के सैंपल भी लिए। एसीएमओ ने बताया कि सिकंदराराऊ क्षेत्र में 5 मरीज डेंगू पीड़ित मिले हैं। सभी मरीजों के घर पहुंच कर जांच की गई है। मरीज ठीक हालत में हैं। किसी प्रकार की कोई चिता की बात नहीं है। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव एवं मरीजों की सैंपलिग कराई गई है तथा दवाएं वितरित की जा रही हैं।

हाथरस के खंदारीगढ़ी निवासी 14 वर्षीय बालिका, 22 वर्षीय युवक निवासी परसारा, 15 वर्षीय किशोर निवासी सोखना, 19 वर्षीय रमनपुर, 26 वर्षीय निवासी कबलापुर, सादाबाद के नगला केसरी में सात वर्षीय व तीन वर्षीय बालकों को डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो अन्य केस डेंगू के मिले हैं। बघराया के युवक की बुखार से मौत

हसायन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महौ के अंतर्गत गांव बघराया निवासी मनोहर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र दीपू तीन दिन से बीमार था। पिता के अनुसार हाथरस जंक्शन के एक अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। उसका हाथरस में ब्लड टेस्ट कराया तो प्लेटलेट्स 15 हजार ही रह गई थीं। हालत बिगड़ने पर उसे आगरा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुरदिलनगर में बांटी दवा

पुरदिलनगर में स्वास्थ्य विभाग ने ब्राह्मणपुरी व इस्लाम नगर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। ग्राम जरेरा के पंचायत घर पर भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डा. अंकुश ने मरीजों का परीक्षण कराने के साथ दवा का वितरण किया। जहां 100 से अधिक मरीजों को दवा का वितरण किया गया। एमओआइसी डा. आरके वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बुखार नियंत्रण में है और आज कोई भी डेंगू का मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज भी मरीजों की सैंपलिग की और दवा का वितरण किया। कुरसंडा में बढ़े मरीज

सादाबाद के ग्राम पंचायत कुरसंडा में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार आगरा में भी जांच करवाई जा रही है। रविवार को एसीएमओ मुकेश कुमार ने गांव में लगभग 100 ग्रामीणों के ब्लड के सैंपल लिए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर बुखार के मरीजों के सैंपल लिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जांच रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। बुखार से मौतों पर स्वजन की जांच

सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला मेवा में बुखार से किशोर व कोंकना कलां में बुखार से किशोरी की मौत के बाद दोनों गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बीमार लोगों को दवा दी। सीएचसी प्रभारी अधिकारी डा. प्रकाश मोहन ने बताया कि नगला मेवा में 57 लोगों को दवा दी गई। बुखार से पीड़ित लोगों के रक्त की जांच के नमूने लिए गए हैं। गांव कोंकना कलां में सात बीमारों के रक्त के नमूने लिए गए हैं। डाक्टर के मुताबिक नगला मेवा के मृत किशोर के मेडिकल अभिलेखों में कहीं भी मौत का कारण डेंगू नहीं लिखा है। गांव कोंकना कलां में भी मृतक किशोरी के स्वजन कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं दिखा सके। इधर सहपऊ के मोहल्ला होलीगेट निवासी सोनू की पांच वर्षीय पुत्री व कोंकना कलां निवासी मनोज के बारह वर्षीय पुत्र अर्जुन की तबीयत खराब होने पर स्वजन आगरा ले गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों गांवों में बुखार से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग चेता है। अब इन्ही दोनों गांवों में केवल दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। अन्य किसी गांव में अभी तक कोई छिड़काव नहीं हुआ है। क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कोई न कोई इस वायरल से पीड़ित है। वर्जन

जनपद में डेंगू के केस 14 और मिले हैं। गांवों में डाक्टरों की टीम भेजी जा रही है। दवाओं का वितरण कराया जा रहा है। जहां लार्वा मिल रहे हैं, वहां एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।

डा. चंद्रमोहन चतुर्वेदी, सीएमओ हाथरस

chat bot
आपका साथी