सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार को घेरा

सपा नेता तहसील मुख्यालयों पर चुनाव में धांधली महंगाई और कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 05:32 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 05:32 AM (IST)
सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार को घेरा
सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार को घेरा

जागरण टीम, हाथरस : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना -प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। आरोप लगाया कि चुनाव में सरकार के इशारे पर प्रशासन ने खूब धांधली की है।

वकीलों का मिला साथ : हाथरस सदर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व सपा नेता रामनारायण काके ने किया। संचालन हेमंत गौड़ शहर अध्यक्ष ने किया। सपा के धरने का अधिवक्ताओं ने समर्थन किया। इस मौके पर राम बहादुर सिंह यादव उर्फ भोला यादव, शिवकुमार समाजवादी, गंगा सिंह सेंगर, हेमंत गौड़ शहर अध्यक्ष, कैलाश बिहारी गौड़, सी.लाल प्रजापति, नेत्रपाल सिंह, मूलचंद निम, शिवकुमार वाष्र्णेय,अनिल कुमार वाष्र्णेय, चिकू शर्मा, बाल कृष्ण यादव, सोहनलाल फौजी, चौधरी धर्मवीर सिंह, हीरो यादव प्रधान, गोविद सिंह सिसोदिया, बसंत लाल दीक्षित, विशंभर सिंह उपस्थित रहे। सिकंदराराऊ में सड़क पर उतरे

सिकंदराराऊ में सपा कार्यकर्ता गुरुवार को पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे तथा जुलूस निकाल कर तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। एसडीएम मनोज कुमार सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

सोलंकी ने कहा कि पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी के सदस्य बहुमत में जीते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए अध्यक्ष पदों पर कब्जा जमा लिया। जिला कोषाध्यक्ष दिनेश लोधी ने कहा कि बढ़ती महंगाई लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जाहिद अली फौजी ने भी विचार रखे। डंबर सिंह, हरवीर सिंह तोमर, बशीर कुरैशी, रोहिताश यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, रविकांत यादव जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा, भूरा प्रधान, जितेंद्र यादव, योगेश शर्मा, नरेश यादव, लालू यादव, राजेश यादव, रवि यादव, असन ठाकुर मौजूद थे। सादाबाद में जुलूस-नारेबाजी

सादाबाद में पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. भाजुद्दीन एवं सपा जिला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी के नेतृत्व में सपाई पुराने करवन नदी के पुल से होकर तहसील प्रांगण पहुंचे और एसडीएम अंजली गंगवार को ज्ञापन देकर चले गए। ज्ञापन में सपा नेताओं ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के लोगों को डराया, धमकाया और प्रलोभन देकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने को बाध्य किया। इस दौरान विपिन यादव, श्याम सिंह, विजयपाल सिंह, प्रबल चौधरी, गोलू प्रधान, भगत सिंह, कैलाश ठेनुआ, मंसूर अहमद , हाफ़•िा शफ़ीक़, अवधेश बाबा, हमीद खान अबासी, पवन चौधरी, रवि पहलवान, जफरुद्दीन, आसिफ़ ,आमिर, देशदीपक प्रधान, दलवीर सिंह, रजतअग्रवाल, चौधरी गजेंद्र सिंह, श्यामवीर सिंह, पुरन कुशवाह मौजूद रहे। सासनी में भी धरना-प्रदर्शन

सासनी में तहसील गेट के बाहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार को घेरा और पूर्ववर्ती सपा सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहर सिंह के नेतृत्व में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तहसील गेट पर तहसीलदार ज्योत्सना सिंह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन करने वालों में कल्लू हसन, डा.विकास सिंह, ब्रजेश वर्मा, संजीव उपाध्याय, नरेश यादव, दिनेश तोमर, गजाधर सिंह, प्रवीण, इकबाल, डा.केशव सिंह, सतेंद्र कुमार शर्मा, पीपू ठाकुर,श्री राम यादव,प्रवीण मीनू वाष्र्णेय थे। ये थीं प्रमुख मांगें

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले, हत्याओं पर रोक लगाने, किसानों को लाभकारी मूल्य देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी सहित कई मांगें शामिल थी। गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने, केंद्र के कृषि कानूनों की तत्काल वापसी, डीजल-पेट्रोल-रसोई गैस, बीज, कीटनाशक दवाओं के दाम कम करने, महिला अपराधों पर रोक लगाने व सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज न करने, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग है।

chat bot
आपका साथी