हंगामे के बाद भी नहीं खुला पोस्टमार्टम रिपोर्ट का राज

बंद लिफाफे को खोलने में कांपती रही सादाबाद पुलिस बाद में दिखाने का दिया आश्वासन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:16 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 01:16 AM (IST)
हंगामे के बाद भी नहीं खुला  पोस्टमार्टम रिपोर्ट का राज
हंगामे के बाद भी नहीं खुला पोस्टमार्टम रिपोर्ट का राज

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दिखाने में पुलिस डरती रही। शव आने के बाद काफी देर तक परिजन रिपोर्ट में आए तथ्यों को बताने की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस लिफाफा बंद होने का हवाला देती रही। दो घंटे तक हंगामा चला। इसके बाद जैसे-तैसे शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव शाम चार बजे गांव पहुंचा। तब पीड़ित परिवार के घर पर सैकड़ों लोग मौजूद थे। महिलाओं में चीख-पुकार मची थी। बच्ची दो बहनों में बड़ी थी। छोटी बहन की उम्र तीन वर्ष है। पहली बेटी को खोने के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम के बाद शव की स्थिति देख कलेजा मुंह को आ रहा था। गांव के लोग भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे थे। परिजनों को सांत्वना देते हुए वे खुद भी रोए जा रहे थे। घटना को लेकर गुस्सा भी था। यह गुस्सा और बढ़ गया, जब पुलिस ने परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बताया। परिवार के लोगों को दुष्कर्म की आशंका थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई या नहीं, इस बारे में पुलिस ने परिवार के लोगों को कुछ नहीं बताया। इसी बात को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया तथा पुलिस कर्मियों से जमकर नोकझोंक हुई। अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। लगभग दो घंटे तक हंगामा होता रहा। पुलिस आश्वासन देती रही कि अंतिम संस्कार के बाद थाने चलकर वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख सकते हैं, जबकि परिवार वाले मौके पर ही रिपोर्ट दिखाने की मांग कर रहे थे। आखिर तक पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में नहीं बताया। पुलिस देर रात तक लिफाफा बंद होने की बात कह रही थी।

chat bot
आपका साथी