फैशन एवं डांस विक्टिम शो में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

रामोजी रिजोर्ट में एसबी विक्टिम द्वारा फैशन एंड डांस विक्टिम शो का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 12:41 AM (IST)
फैशन एवं डांस विक्टिम शो में  प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
फैशन एवं डांस विक्टिम शो में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

संस, हाथरस : रामोजी रिजोर्ट में एसबी विक्टिम द्वारा फैशन एंड डांस विक्टिम शो का आयोजन किया गया। अतिथि देव गर्ग, प्रियंका चौहान, अभिषेक गोयल, गौरव सेकसरिया, अंकुर निर्मल व नीलम बंसल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फैशन शो में मिस्टर, मिस, मिसेज एंड किड्स कैटेगरी की प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहला राउंड वेस्टर्न परिधान, दूसरा इंडियन और तीसरा राउंड वेस्टर्न एंड फंकी ड्रेस पर आधारित रही। विनर मिस्टर पुष्पेंद्र सिंह, मिसेज ज्योति अग्रवाल, मिस निधि एंड किड्स पवन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकुर निर्मल ने किया।

जेसीआइ रेनबो ने करवाचौथ व दीपावली महोत्सव मनाया

संस, हाथरस : अग्रवाल सेवा सदन में जेसीआई रेनबो ने करवाचौथ व दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान क्लब की ओर से अंताक्षरी व डांडिया का महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया। विजेता टीम को क्लब अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया। साथ ही सभी सदस्यों ने चाट व खाने का लुत्फ भी उठाया। सभी सदस्यों ने दीपावली गिफ्ट भी वितरित किए। अध्यक्ष श्वेता बंसल ने सभी पदाधिकारियों को पर्व की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में सचिव चारु अग्रवाल, अंजना गर्ग, शिल्पीगर्ग, इलाजैन, दीप्ति अग्रवाल, अंजली मित्तल, विनीता शारडा, रितु सिघल, शिल्पी, सपना, पायल, सारिका, रीना, गीता, मेघा, बवीता उपस्थित रहीं। मेला कल से, पालिका अध्यक्ष ने देखी तैयारी

जासं, हाथरस : नगर पालिका परिषद, हाथरस की ओर से 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे मेले की तैयारियों का पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने मंगलवार को जायजा लिया। पुरानी कलक्ट्रेट परिसर में हो रहे इस आयोजन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। उन्होंने पालिका कर्मचारियों से मेला स्थल को समतल, स्वच्छ व सुंदर बनाने के निर्देश दिए। आशीष शर्मा ने बताया कि मेले में बच्चों के खेलकूद के झूले, खाने-पीने के स्टाल के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी लगवाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संदीप भार्गव, रामबहादुर पटेल, अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता (जल) सोमप्रकाश, सहायक अभियंता (सिविल) डंबर सिंह, नजूल निरीक्षक आशीष अस्थाना, येशूराज शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी