न्याय व्यवस्था में वादकारी का हित होता है सर्वोपरि

अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस पर बोले जनपद न्यायाधीश।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:46 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:46 AM (IST)
न्याय व्यवस्था में वादकारी  का हित होता है सर्वोपरि
न्याय व्यवस्था में वादकारी का हित होता है सर्वोपरि

जासं, हाथरस : न्याय की व्यवस्था में वादकारी का हित सर्वोपरि होता है। अधिवक्ता परिषद को उसी रास्ते पर कार्य करना चाहिए। यह उद्गार अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह प्रथम ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।

श्री दाऊजी महाराज सभागार में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र वर्मा एडवोकेट ने कहा कि आज ही के दिन 1992 में अधिवक्ता परिषद का गठन किया गया था। जिन उद्देश्यों को लेकर अधिवक्ता परिषद का गठन किया गया था, परिषद अपने आयामों पर खरी उतर रही है। संरक्षक रामवीर सिंह दादू ने सोच से संस्कार और संस्कृति के अलावा कर्म सिद्धांत से जोड़ते हुए परिषद के तुलनात्मक अध्ययन की मार्मिकता बताई। कार्यक्रम को आरएसएस के जिला प्रचारक धर्मेंद्र, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार वीरेश कुमार श्रोती आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमदत्त गौतम, मुन्ना सिंह पुंढीर, राजेंद्र प्रसाद, राकेश वल्लभ, वशिष्ठ शासकीय अधिवक्ता सिविल प्रमोद कुमार शर्मा, क्राइम हरीओम शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता टर्मेश सिंह, ललित कुमार उपमन्यु, नीलकमल कुलश्रेष्ठ, गिरीश रावत, रामेश्वर सिंह, योगेश पाराशर, देवेश दीक्षित आदि मौजूद थे। संचालन सचिव राजेंद्र वाष्र्णेय व मोहन पंडित ने संयुक्त रूप से किया। संक्रामक रोग से बचने के लिए किया जागरूक

संसू, सादाबाद : संचारी रोग एवं कोविड वैक्सीन को ²ष्टिगत रखते हुए प्रधान की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें प्रधान ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रधान रेखा जगवेन्द्र चौधरी ने 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को सचेत करने, बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिए मच्छरों से बचाव, साफ सफाई रखने, संक्रामक रोग से बचने और लड़ने के तरीके के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वस्थ समाज के लिए साफ -सफाई, रहन -सहन, शुद्ध खान-पान का होना बहुत आवश्यक है। ग्राम पंचायत बिसावर की सत्यवती आशा संगिनी, पूजा सुषमा, कमलेश, सुखवीरी, सोनू गंगा देवी, सरिता ललिता, पुष्पा ,विजयलक्ष्मी, सर्वेश ,राजेश, दर्शन देवी आदि आशाएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी