पुरुषों से प्रबल रहा आधी आबादी का भाग्य

उपलब्धि ब्लाक प्रमुख की सात सीटों में चार महिलाओं की झोली में सादाबाद सिकंदराराऊ सासनी व हाथरस की कुर्सी उनके पास सहपऊ हसायन व मुरसान पर ही पुरुष रहे काबिज।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 12:50 AM (IST)
पुरुषों से प्रबल रहा आधी आबादी का भाग्य
पुरुषों से प्रबल रहा आधी आबादी का भाग्य

केसी दरगड़, हाथरस : जनपद की राजनीति में आधी आबादी ने अपना वर्चस्व दिखाया है। उन्होंने सियासत के सूरमाओं की रणनीति को आईना दिखाया है। महिलाएं आधे से अधिक ब्लाक प्रमुख की सीटों पर चुनाव जीता है। सात में से चार पदों पर आधी आबादी का परचम फहरा है, जिसमें सादाबाद से डा. रीना चौधरी निर्विरोध चुनाव जीती हैं। सबसे अधिक मतों के अंतर से जीतने वाली सासनी से भाजपा समर्थित प्रतिभा कमल माहौर का नाम शामिल है।

जनपद में हाथरस, सादाबाद, सिकंदराराऊ, हसायन, सासनी, सहपऊ व मुरसान ब्लाक पर हाल ही में ब्लाक प्रमुख के चुनाव हुए हैं। इस चुनाव में सादाबाद ब्लाक से रालोद की डा. रीना चौधरी, सासनी से भाजपा समर्थित प्रतिभा कमल माहौर, हाथरस से निर्दलीय पूनम पांडेय और सिकंदराराऊ से सुदामा देवी निर्वाचित हुई हैं। खास बात यह है कि चारों महिलाएं राजनीतिक परिवार से जुड़ी हुई हैं। प्रतिभा कमल माहौर सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू हैं। पूनम पांडेय पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडेय की पत्नी हैं। सादाबाद से निर्वाचित रीना चौधरी की सास मधुबाला चौधरी इसी ब्लाक से 20 साल पहले ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं। ससुर बहादुर सिंह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं पाए। वहीं सिकंदराराऊ से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुदामा देवी का परिवार भी सामाजिक-राजनीतिक रसूख वाला है। सर्वाधिक वोट से जीतीं

प्रतिभा कमल माहौर

सासनी से भाजपा समर्थित प्रतिभा कमल माहौर को 57 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी को 46 वोट पर संतोष करना पड़ा। माहौर 11 वोटों से चुनाव जीती हैं। सुदामा देवी के भाग्य में थी

ब्लाक प्रमुखी की कुर्सी

सिकंदराराऊ ब्लाक से सुदामा देवी की जीत सबसे अधिक रोमांचक रही। वे अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित अजय प्रताप सिंह के बराबर वोट लेकर आईं। दोनों के 39-39 वोट आए थे। बाद में लाटरी सिस्टम से उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। पूनम ने भी दिखाया वर्चस्व

हाथरस से नवनिर्वाचित पूनम पांडेय ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी रुखसाना को परास्त किया। पूनम पांडेय को 41 वोट मिले जबकि रुखसाना को 38 वोट ही मिल पाए। दोनों में तीन वोट का अंतर रहा। जयपुर में आंखों की डाक्टर हैं रीना चौधरी

सादाबाद से निर्वाचित रीना चौधरी सबसे अधिक पढ़ी लिखी हैं। वे पेशे से डाक्टर हैं। वे इस समय में जयपुर में आंखों की डाक्टर हैं। अब वे सियासी पारी को कितना वक्त देंगी, वही जानें। तीन पर जीते हैं पुरुष प्रत्याशी

मुरसान से सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय के छोटे भाई भाजपा समर्थित रामेश्वर उपाध्याय निर्विरोध, हसायन से भाजपा समर्थित धर्मेंद्र प्रताप सिंह पीलू व सहपऊ से निर्दलीय रामकिशन निर्विरोध चुनाव जीते हैं।

chat bot
आपका साथी