चप्पल बदलने आए परिवार से मारपीट

कोतवाली सदर क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास स्थित दुकान पर हुई वारदात पुलिस ने कराया उपचार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 01:15 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 01:15 AM (IST)
चप्पल बदलने आए परिवार से मारपीट
चप्पल बदलने आए परिवार से मारपीट

संस, हाथरस : कोतवाली सदर क्षेत्र के रामलीला मैदान पर जूता-चप्पल की दुकान से बच्चे की चप्पल बदलने आए परिवार के साथ मामूली बात पर मारपीट की गई। पुलिस ने चार घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी राजकमल की बहन तुलसी की अगले महीने शादी है। उसी की शादी की खरीदारी में परिवार के लोग लगे हैं। बुधवार को छोटे बच्चे की चप्पल रामलीला ग्राउंड स्थित एक दुकान से ले गए थे। गुरुवार को राजकमल, उनकी मां रूपवती, बहन तुलसी और भाई अरविद बाजार से शादी का सामाज खरीदने आए थे। उन्हें बच्चे की चप्पल भी बदलनी थी, इसलिए वे उसी जूता-चप्पल की दुकान पर बृहस्पतिवार की दोपहर करीब दो बजे पहुंचे, जहां से बुधवार को चप्पल खरीदकर ले गए थे। चप्पल तो बदल ली, इसी बीच तुलसी ने दुकानदार से एक थैली मांगी, जिस पर दुकानदार ने तुलसी के साथ अभद्रता कर दी। भाई के विरोध करने पर मारपीट कर दी गई। दुकानदार ने अपने साथी बुला लिए, जो लाठी-डंडे लेकर आए और राजकमल, उनकी मां रूपवती, बहन तुलसी और भाई अरविद पर टूट पड़े। इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लाठी-डंडों की मार से चारों बुरी तरह से घायल व लहूलुहान हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देख आरोपित फरार हो गए। तुलसी व उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई थी। कोतवाली सदर प्रभारी अरविद कुमार राठी ने बताया कि मारपीट के मामले में घायल चारों को अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी