जिले में कम हो रहा कोरोना का असर, पर रहें सावधान

सक्रिय केस और मौतों के सबसे कम आंकड़े हाथरस के मंडल में एक्टिव केस व मृत्यु में चौथे नंबर पर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 04:13 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 04:13 AM (IST)
जिले में कम हो रहा कोरोना का असर, पर रहें सावधान
जिले में कम हो रहा कोरोना का असर, पर रहें सावधान

जागरण संवाददाता, हाथरस : ब्रज की देहरी हाथरस पर दाऊबाबा की विशेष कृपा है। कोरोना वायरस लगातार हाथरस से दूरी बना रहा है। मंडल में चारों जिलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हाथरस की स्थिति सबसे बेहतर है। मंडल के बाकी जिलों की तुलना में कुल केस और मौतें यहां सबसे कम हैं। 20 मई तक के जारी आंकड़े यही बताते हैं मगर हमें विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडरा रहा है। सूबे में ब्लैक और ह्वाइट फंगस भी कहर ढाने लगा है।

मंडल में अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा चार जिले हैं। संक्रमण फैलने की नजर से देखें तो तीनों जिलों की सीमाओं को छूते हाथरस में रोजाना इन जनपदों से लोगों का रोज आना जाना रहता है। आगरा और मथुरा से भी हाथरस की नजदीकियां हैं। मंडल के बाकी जिलों से तुलना करें तो फिर भी यहां के हालात अन्य जिलों की तुलना में बेहतर हैं। जब से कोविड संक्रमण शुरू हुआ तब से सीमित संसाधनों में स्वास्थ्य सेवाएं भी पहले से बेहतर हुई हैं। छह कोविड अस्पताल चल रहे हैं। इसमें दो एल-वन व दो एल-टू श्रेणी के हैं। इनमें 370 बेड में लगभग तीन सौ से अधिक बेड खाली चल रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी के लिए 700 समितियां लगी हुई हैं। लगातार अफसर और जनप्रतिनिधि भी समीक्षा कर रहे हैं। वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है। विभिन्न आयु वर्ग के एक लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के लिए पुलिस महामारी अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई भी कर रही है। कोरोना क‌र्फ्यू को सख्ती से लागू किया जा रहा है। शायद उसी का परिणाम है कि मंडल में हाथरस के आंकड़े अन्य जिलों की तुलना में बेहतर हैं।

ये है स्थिति : मंडल के चारों जिलों में हाथरस में केस और मौतों के मामले सबसे कम हैं। अपना जिला एक्टिव केस व मृत्यु में चौथे नंबर पर है। वहीं होम आइसोलेशन सबसे कम होने के कारण अव्वल हैं और डिस्चार्ज में भी तीसरे नंबर पर हैं। अलीगढ़, एटा, कासगंज केस और मृत्यु में हाथरस से आगे चल रहे हैं। बोलते हैं आंकड़े

जिला, केस, एक्टिव, डिस्चार्ज, मृत्यु, होम आइसोलेशन, रिकवरी रेट, मृत्यु दर

अलीगढ़, 20744, 1776, 9699, 88, 9151, 90.90, 0.40

एटा, 9754, 1053, 1185, 71, 7419, 88.20, 0.70

कासगंज, 4141, 309, 1869, 51,1872, 99.30, 1.20

हाथरस, 2771, 361, 1257, 24, 1126, 86.00, 0.90 एक माह में 200 बुजुर्ग हुए संक्रमित

संस, हाथरस : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में इस बार बुजुर्ग लोग अधिक संक्रमित हुए। पिछले एक महीने में करीब 200 बुजुर्ग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए। हालांकि इनमें 150 से अधिक ठीक हो चुके हैं। अभी भी लगातार बुजुर्ग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण ही वृद्ध लोग अधिक संक्रमित हुए। सीएमओ डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी की मानें तो ज्यादातर वही लोग संक्रमित हुए हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

chat bot
आपका साथी