अर्थी को कंधा दे रही बेटी बोली, 'हत्यारों का एनकाउंटर करे पुलिस'

हाथरस के सासनी कोतवाली के गांव नौजरपुर में किसान अमरीश शर्मा का शव मंगलवार तड़के तीन बजे गांव लाया गया तो कोहराम मच गया। दोपहर तक रिश्तेदारों के बाहर से आने के इंतजार स्वजन करते रहे। अमरीश की मौत के बाद दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By Edited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 03:43 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 03:45 AM (IST)
अर्थी को कंधा दे रही बेटी बोली, 'हत्यारों का एनकाउंटर करे पुलिस'
अर्थी को कंधा दे रही बेटी बोली, 'हत्यारों का एनकाउंटर करे पुलिस'

जासं, हाथरस: सासनी कोतवाली के गांव नौजरपुर में किसान अमरीश शर्मा का शव मंगलवार तड़के तीन बजे गांव लाया गया तो कोहराम मच गया। दोपहर तक रिश्तेदारों के बाहर से आने के इंतजार स्वजन करते रहे। अमरीश के बड़े भाई विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त एसडीओ सुभाष शर्मा दोपहर एक बजे गांव नौजरपुर पहुंचे तो उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार की मांग उठा दी। स्वजन ने भी उनकी मांग का समर्थन किया। शव ले जाने को लेकर कुछ देर हंगामा भी हुआ। करीब पौन घंटे अधिकारियों ने कमरे में उनसे वार्ता की और आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद दोपहर दो बजे अर्थी उठी। छोटी बेटी ने पिता की अर्थी को कंधा दिया। यह ²श्य देख सभी की आंखें नम हो गईं। अमरीश की मौत के बाद दोनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी ने जिला अस्पताल पर पिता के मृत घोषित करने के बाद चीख-चीखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। देर रात पोस्टमार्टम के बाद अमरीश का शव सुबह तीन बजे गांव लाया गया। गांव में हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोपहर तक नाते रिश्तेदार भी नौजरपुर पहुंच गए। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद स्वजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। बेटी ने पिता की अर्थी को कंधा देते हुए मांग उठाई कि सभी आरोपितों का पुलिस एनकाउंटर करे, तभी पिता की आत्मा को शांति मिलेगी। कड़ी सुरक्षा में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। भतीजे सचिन ने उन्हें मुखाग्नि दी। डीएम रमेश रंजन, एसपी विनीत जायसवाल, एडीएम जेपी ¨सह, एएसपी प्रकाश कुमार समेत तमाम आला अधिकारी और कई थानों का फोर्स गांव में मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी