रविवार बाजार बंद होने से ठप है 300 दुकानदारों का व्यापार

साप्ताहिक बंदी खत्म होने से दुकानदारों में जगी है बाजार शुरू होने की उम्मीद 15 वर्षो से लग रहा बाजार।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 01:29 AM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 01:29 AM (IST)
रविवार बाजार बंद होने से ठप है 300 दुकानदारों का व्यापार
रविवार बाजार बंद होने से ठप है 300 दुकानदारों का व्यापार

संस, हाथरस: रविवार बाजार अभी तक शहर में शुरू नहीं किया गया है। इससे करीब 300 दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है। इस बाजार में बाग मूला चौराहा से लेकर ढकपुरा रोड पर वाटर व‌र्क्स तक दुकानें लगाई जाती हैं। करीब 15 वर्षो से भी अधिक समय से यह बाजार शहर में लगता आ रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना में लगे लाकडाउन में इस बाजार पर अप्रैल माह से ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद बाजार में दुकानें तो खुलीं पर इस साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति नहीं दी गई। शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी सरकार द्वारा खत्म करने के बाद एक बार फिर दुकानदारों को इस बाजार के गुलजार होने की उम्मीद जगी है।

ईओ अनिल कुमार बताते हैं कि भीड़ लगने से रोकने के लिए साप्ताहिक बाजार को बंद रखा था। इस बाजार को लगाने के लिए अनुमति प्रशासनिक अधिकारियों के दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही मिलेगी। तीन सौ दुकानदारों को चल रहा व्यापार

शहर में साप्ताहिक बाजार में तीन सौ से अधिक दुकानें लगती हैं। उनकी रोजी-रोटी इस बाजार से चलती है। शहर के अलावा यहां पर सामान बेचने के लिए अलीगढ़, मथुरा, एटा से भी दुकानदार आते हैं। बाजार से पालिका को मिलता है राजस्व

साप्ताहिक बाजार में प्रत्येक दुकानदार से जगह का किराया लिए जाने से पालिका को हजारों रुपये का राजस्व मिलता है। वहीं इस बाजार में रेडीमेड कपड़े, बर्तन, फुटवियर, क्राकरी व अन्य सामान बाजार से सस्ती कीमतों पर मिल जाता है। इनका कहना है-

इस साप्ताहिक बाजार में सामान की खूब बिक्री होती है। यह बाजार बंद होने से आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है।

- नदीम, दुकानदार पिछले करीब 10 साल से रविवार को लगने वाले बाजार में सामान बेचने आ रहे हैं। दुकानदार बाजार खुलने इंतजार कर रहे हैं।

- यूसुफ, दुकानदार

chat bot
आपका साथी