तालाब में डूबे ग्रामीण का शव 20 घंटे बाद निकला

कचौरा में सुम्मेरपुर रोड पर तालाब में शनिवार दोपहर को डूब गए थे कासगंज व कछला से बुलाए गए थे गोताखोर 20 घंटे बाद खोज पाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:22 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:22 AM (IST)
तालाब में डूबे ग्रामीण का शव 20 घंटे बाद निकला
तालाब में डूबे ग्रामीण का शव 20 घंटे बाद निकला

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण शनिवार दोपहर नहाने गया था। नहाते समय तालाब में डूब गए। रविवार सुबह करीब बीस घंटे बाद शव निकाला जा सका।

सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कचौरा में सुम्मेरपुर रोड पर एक बड़ा गड्ढा है। पानी भर जाने के कारण यह गड्ढा बड़े तालाब का रूप ले चुका है। यह गड्ढा इस समय बरसात के पानी से लबालब भरा हुआ है, जिसकी गहराई लगभग 25-30 फुट बताई जा रही है। शनिवार की दोपहर गांव कचौरा निवासी 45 वर्षीय शिवचरन इस तालाब में नहाने गए थे। अचानक गहरे पानी में चले गए। वे ईंट भट्ठे पर ठेकेदारी करते थे। तालाब में डूबने की जानकारी होती है ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाल प्रवेश राणा एवं कचौरा पुलिस चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह भी पहुंच गए। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान पहुंचे, जिसके बाद कासगंज से चार गोताखोर बुलाए गए मगर देर शाम तक नहीं ढूंढ़ पाए। रविवार की सुबह फिर गोताखोर तलाशने के लिए निकले। कासगंज के अलावा कछला से गोताखोर मंगाए गए। तब शव तालाब से बाहर निकाला। जुआ खेलते समय मारपीट

संसू, सहपऊ : पुलिस ने कस्बे में जुआ खेलते समय आपस में मारपीट करने पर तीन युवकों को एवं एक युवक को पत्नी के साथ मारपीट करने पर शांति भंग करने में पाबंद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि संजय, विजय एवं गांव मिसौली थाना जलेसर जिला एटा निवासी अनिल शुक्रवार की देर शाम जुआ खेल रहे थे। तीनों आपस में भिड़ गए थे। गांव नेरा थाना बल्देव जिला मथुरा निवासी उमेश कुमार ने अपने गांव से आकर मायके के गांव नगला महासुख में एक साल से रह रही पत्नी से मारपीट की थी। चारों को पाबंद किया गया।

chat bot
आपका साथी