पत्नी, बहू व बेटों की दावेदारी बढ़ा रही परिवारवाद की बेल

अन्य उभरते दावेदार भी हाईकमान में पैठ बनाने में लगे भाजपा जैसी कैडर बेस पार्टी भी अछूती नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:14 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:14 AM (IST)
पत्नी, बहू व बेटों की दावेदारी बढ़ा रही परिवारवाद की बेल
पत्नी, बहू व बेटों की दावेदारी बढ़ा रही परिवारवाद की बेल

जासं, हाथरस : आगामी विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वालों की कतार लंबी होती जा रही है। इस कतार में ऐसे महिला व पुरुष दावेदार भी शामिल हैं, जिनके परिवार से जनप्रतिनिधि रह चुके हैं या फिर वर्तमान में हैं। इन परिवारों की पत्नी, बहू और बेटों की दावेदारी परिवारवाद की बेल को बढ़ा रही है। भाजपा जैसी कैडर बेस पार्टी भी इससे अछूती नहीं है। जहां परिवारवाद की बेल और लंबी होती चली जा रही है। इस बीच पार्टी में अन्य उभरते नेता भी शामिल हैं जो कि दावेदारी कर रहे हैं।

जनपद में तीनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वालों की दावेदारी खुलकर धीरे-धीरे सामने आती जा रही है। इसमें पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों के अलावा राजनीतिक दलों से जुड़े अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के परिवार के पुरुष व महिला सदस्य शामिल हैं। सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक दावेदार सामने बताए जा रहे हैं। उसके बाद हाथरस और फिर सादाबाद विधानसभा क्षेत्र का नंबर है। दावेदारी करने के लिए दावेदार जिला स्तर से लखनऊ और दिल्ली तक अपने बायोडाटा के साथ आकाओं के संपर्क में हैं। एक-एक दावेदार ने 50 से अधिक बायोडाटा तैयार कर रखे हैं। विभिन्न माध्यमों से इन बायोडाटा को हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। दावेदारी शैक्षिक योग्यता के अलावा परिवार की पृष्ठभूमि के आधार पर की जा रही है। जिला पंचायत के चुनाव में परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाने में जो जद्दोजहद हुई, वह किसी से छिपी नहीं हैं। विधानसभा चुनाव में भी वही बातें सामने आ रही हैं। परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाने की होड़ लगी हुई है। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि पार्टी की ओर से सर्वे कराया जा चुका है। 15 दिसंबर को लखनऊ में चुनाव को लेकर मीटिग होने जा रही है। इससे पहले दावेदार दिन-रात एक किए हुए हैं। ब्रज क्षेत्र के संगठन से लेकर चुनाव के सह प्रभारियों और प्रभारी के अलावा प्रांत और केंद्र के शीर्ष नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं। कुछ दावेदार ऐसे हैं जो कि विभिन्न अखाड़ों के महामंडलेश्वर का आशीर्वाद भी ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी