किसान से डेढ़ लाख रुपये से भरा थैला छीन ले गए

सादाबाद में बैंक से रुपये निकालकर लाए किसान को बनाया निशाना साइबर कैफे पर निवास प्रमाणपत्र के लिए आए थे पिता-पुत्र।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:23 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:23 AM (IST)
किसान से डेढ़ लाख रुपये से भरा थैला छीन ले गए
किसान से डेढ़ लाख रुपये से भरा थैला छीन ले गए

संसू, हाथरस : सादाबाद में रोडवेज बस स्टैंड के सामने विद्याधर कांपलेक्स में एक साइबर कैफे से ग्रामीण के हाथ में लगे थैले को शातिर छीनकर ले गए। अचानक हुई घटना को लेकर पिता-पुत्र साइबर कैफे संचालक पर आरोप लगाने लगे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ग्राम छतारा निवासी विजय सिंह बुधवार को अपने पुत्र रंजीत सिंह के साथ भारतीय स्टेट बैंक से रुपये निकालने के लिए आए थे। वह भारतीय स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालकर रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित विद्याधर कांप्लेक्स में केजीएन कंप्यूटर सेंटर स्थित साइबर कैफे पर गए, जहां उनका मूल निवास प्रमाण पत्र पड़ा हुआ था। रुपयों से भरा थैला रंजीत सिंह के हाथ में था। वे साइबर कैफे संचालक से बातचीत कर रहे थे, इसी बीच ग्रामीण के हाथ में लगे थैले को एक शातिर छीन कर ले गया। अचानक हुई घटना से वहां सभी लोग हड़बड़ा गए। किसान और उसके बेटे ने साइबर कैफे संचालक पर मिलीभगत का आरोप लगाया। इसको लेकर काफी नोकझोंक हुई। इधर घटना की जानकारी पुलिस को होने पर कस्बा इंचार्ज जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पिता-पुत्र से बातचीत की। साइबर कैफे संचालक से भी जानकारी हासिल की। युवक के मुताबिक उसके थैले में बैंक से निकाले गई डेढ़ लाख रुपये व चेक बुक रखी हुई थी। तांगे से घायल मासूम की

उपचार के दौरान मौत

फोटो-59

संसू, सादाबाद : मंगलवार की शाम को तांगे के नीचे दबने से आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

मुरसान रोड स्थित मोहल्ला प्रकाश नगर निवासी कृष्ण कुमार का आठ वर्षीय पुत्र तनुज उर्फ तन्नू घर के आगे बच्चों के साथ खेल रहा थ। तभी उसके घर पर तांगे में भरकर सामान आया था। तांगा चालक सामान खाली करके तांगे को मोड़ रहा था, तभी अचानक तनुज उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन उसे अस्पताल लेकर आए, प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक को सांप ने डसा

संसू, सिकंदराराऊ : गांव बरसोली निवासी 21 वर्षीय भूपेंद्र बुधवार की दोपहर अपने खेत में कार्य कर रहा था, तभी उसे एक सर्प ने डस लिया। जिससे युवक अचेत होकर खेत में गिर पड़ा। आनन फानन स्वजन उसे सिकंदराराऊ सीएचसी पर लेकर आए, जहां युवक का उपचार जारी है। पत्नी बिना बताए चली गई

संसू, सहपऊ : क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि 11 सितंबर को वह मजदूरी करने बाहर गया हुआ था। जब दोपहर को खाना खाने घर आया तो घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों के पूछने पर किसी ने कुछ नहीं बताया। पत्नी की काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी