कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए परखी गई तैयारी

आने वाले समय में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 01:17 AM (IST)
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए परखी गई तैयारी
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए परखी गई तैयारी

संवाद सहयोगी,हाथरस: आने वाले समय में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है। बच्चों को लेकर अधिक खतरा बताया जा रहा है। संक्रमण बढ़ने के संभावित खतरे से पहले ही स्वास्थ विभाग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। शुक्रवार को नोडल अधिकारी ने एमडीटीबी एल टू हास्पिटल में जाकर पीकू वार्ड देखा। साथ ही स्टाफ नर्स व बाल रोग विशेषज्ञ से तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा अन्य चार सीएचसी पर भी माकड्रिल के जरिए तैयारी परखी गई।

नोडल अधिकारी एवं जेडी आगरा प्रदीप कुमार शर्मा शुक्रवार दोपहर को एमडीटीबी एल टू हास्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के लिए बनाए गए पीकू वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्टाफ नर्सों से पूछा कि यदि कोई संक्रमित बच्चा आता है तो क्या करेंगी। स्टाफ नर्सों ने नोडल अधिकारी को जानकारी दी। स्टाफ नर्सों के द्वारा दी गई जानकारी से नोडल अधिकारी संतुष्ट नजर आए। इसके साथ ही बाल रोग विशेषज्ञ से भी जानकारी नोडल अधिकारी के द्वारा ली गई। नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि संक्रमण के आने वाले समय में बढ़ने की संभावना है। हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। स्टाफ नर्स व बाल रोग विशेषज्ञों को पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ब्लैक फंगस की स्थिति इस बार न बनें, इस बात का भी विशेष ध्यान तैयारियों में रखा गया है। निरीक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सासनी स्वास्थ्य केंद्र पर माकड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए स्थिति का जायजा लिया। पीपीई किट पहनने का तरीका, कोरोना वैक्सीन लगाने एवं रखने का ढंग तथा वार्ड की सफाई व्यवस्था एवं मरीजों को पेयजल एवं खाने पीने की समुचित व्यवस्था को देखा गया। डा. एसपी सिंह,डा. एम आई आलम, डा. सबा साईन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर्थ सिंह, प्रदीप शर्मा एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी