शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी

टीईटी में लानी होगी अंकपत्र की सत्यापित कॉपी जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिये दिशा-निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 01:22 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 01:22 AM (IST)
शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी
शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी

संवाद सहयोगी, हाथरस: शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब द्वितीय पाली की परीक्षा के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की मूल प्रति या सत्यापित फोटो कॉपी लेकर आना होगा। अन्यथा की स्थिति में परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

डीआइओएस सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा की द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर के समय में परिवर्तन किया गया है। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 वजे से 5 बजे के स्थान पर तीन बजे से 5.30 तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक व कर्मचारी मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। परीक्षा केन्द्र के गेट परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व ही खोल दिये जाये। प्रवेश के लिये अभ्यर्थियों को घण्टी बजाकर सूचित करते हुये परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षक कक्ष में वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र में अंकित फोटो युक्त आईडी एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्र किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति सम्बन्धित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम अधिकारी द्वारा इण्टरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाये। परीक्षार्थी परीक्षा में केवल काले बाल पेन का ही प्रयोग करें। अन्य रंग के पेन का प्रयोग करने से परीक्षार्थी की ओएमआर शीट नहीं जांची जायेगी।

chat bot
आपका साथी