शिक्षक-शिक्षिकाएं मोबाइल में व्यस्त, बच्चे खेलने में मस्त

बीएसए ने गुरुवार को तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पकड़ी खामियां चेतावनी के बाद भी नहीं हो रहा सुधार।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:53 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:53 AM (IST)
शिक्षक-शिक्षिकाएं मोबाइल में व्यस्त, बच्चे खेलने में मस्त
शिक्षक-शिक्षिकाएं मोबाइल में व्यस्त, बच्चे खेलने में मस्त

संवाद सहयोगी, हाथरस : प्राथमिक विद्यालय नगला शेखा, जैतपुर और संविलियन विद्यालय सलेमपुर का गुरुवार को बीएसए शाहीन ने औचक निरीक्षण किया। खामी मिलने पर नगला शेखा और जैतपुर के हेड शिक्षक व सलेमपुर की सहायक अध्यापिका का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया है।

प्राथमिक विद्यालय नगला शेखा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक प्रशांत शर्मा अनुपस्थित मिले। सहायक अध्यापिका प्राची गुप्ता प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाई। अभिलेखों में प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित होने के संबंध में कोई सूचना अंकित नहीं थी। जिससे प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापक नियमित रूप से विद्यालय न आकर बाद में हस्ताक्षर करते रहे हैं। एमडीएम मेन्यू के अनुसार नहीं बनवाया गया था। प्राथमिक विद्यालय जैतपुर के निरीक्षण में शिक्षामित्र गायत्री देवी अनुपस्थित मिलीं। एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश जारी किए गए। विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं कक्षाओं के बाहर बैठकर मोबाइल फोन में व्यस्त थे, जबकि उपस्थित छात्र व छात्राएं शोर मचा रहे थे। कोई भी शिक्षक व शिक्षामित्र शिक्षण कार्य करते नहीं दिखे। विद्यालय में शौचालय की दीवार टूटी एवं जर्जर थी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की संभावना बनी हुई थी। प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र के वेतन को अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया। संविलियन विद्यालय सलेमपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका आशा रानी आकस्मिक अवकाश पर थीं। सहायक शिक्षिका सुनीता वर्मा के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में थे, लेकिन वे विद्यालय में उपस्थित नहीं थीं। मौजूद स्टाफ शिक्षिका के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। अनुपस्थित शिक्षिका का एक दिन का वेतन व शिक्षामित्र का मानदेय काटने के आदेश दिए। निरीक्षण के समय सहायक अध्यापिका रीमा जादौन अपनी कक्षा में शिक्षण कार्य नहीं कर रही थीं। शिक्षिका अपनी पुत्री के साथ दूसरे कमरे में थीं जबकि उनकी क्लास में विद्यालय के छात्र-छात्राएं आपस में लड़-झगड़ रहे थे, जिससे उन्हें चोट भी लग सकती थी। लापरवाही बरतने पर सहायक अध्यापिका के वेतन को अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया गया। विद्यालय से गैस सिलेंडर चोरी हो चुके हैं। विद्यालय में एमडीएम स्टोव पर बनाया जा रहा था। हेड शिक्षिका ने चोरी गए सामान की रिपोर्ट दर्ज कराई या नहीं, विभाग को सूचित किया या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी स्टाफ ने नहीं दी। हेड शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए सात दिन में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी