सीमेक्स स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरने पर विद्यार्थी

सुबह से देर शाम तक धरने पर जमे रहे छात्र-छात्राएं जिलाधिकारी के दूत भी न समझा सके विद्यार्थियों को।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:20 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:20 AM (IST)
सीमेक्स स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरने पर विद्यार्थी
सीमेक्स स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरने पर विद्यार्थी

संसू, हाथरस : सीबीएसई बारहवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर सीमेक्स इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ सोमवार को धरना दिया। एसडीएम विजय कुमार शर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रतिनिधिमंडल भेजा मगर समाधान नहीं हुआ। देर शाम तक स्कूल के छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में जमे थे।

30 जुलाई को सीबीएसई की बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें कई परीक्षार्थियों ने जबरन फेल कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था। अब छात्र-छात्राओं में आक्रोश बढ़ गया है। सोमवार को एबीवीपी के कार्यकर्ता भी विद्यार्थियों के साथ थे। विद्यालय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। इसकी शिकायत विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी रमेश रंजन से की। शिकायत करने के बाद विद्यार्थी सोमवार को सुबह से देर शाम तक विद्यालय में धरने पर बैठे रहे। हालांकि इस बीच एसडीएम मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को काफी देर तक समझाया। जिलाधिकारी ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम विजय शर्मा एवं डीआइओएस के प्रतिनिधि राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह को विद्यालय भेजा। प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय प्रशासन एवं छात्र-छात्राओं से बातचीत की। विद्यार्थी बोर्ड को भेजी कापी दिखाने की मांग पर अडे़ थे, जबकि विद्यालय प्रशासन डीआइओएस की अनुमति के बाद ही कापी दिखाने की बात कहता रहा। एसडीएम विजय कुमार शर्मा का कहना है कि परीक्षा फल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देशों के क्रम में तैयार किया गया है। स्कूल के बच्चों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी