विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाओं के जरिए बड़ों को किया जागरूक

बागला डिग्री कॉलेज में मनाया गया वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सप्ताह -ड्रामा प्रतियोगिता के जरिए छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 01:54 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 01:54 AM (IST)
विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाओं के 
जरिए बड़ों को किया जागरूक
विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाओं के जरिए बड़ों को किया जागरूक

संस, हाथरस: सेठ फूलचंद बागला डिग्री कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सप्ताह के अंतर्गत ड्रामा प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने किया। ड्रामा के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों व समस्याओं पर ध्यान आकर्षण किया।

प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसकी विषयवस्तु 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'बेटी का जन्म और जीवन', 'मोबाइल का सदुपयोग एवं दुरुपयोग', 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत', 'पाखंडी बाबा', 'प्लास्टिक उन्मूलन' जैसी ज्वलंत समस्याएं रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 'बेटी का जन्म और जीवन' आधारित ड्रामा को मिला। इस ड्रामा टीम का नेतृत्व अखंड प्रताप सिंह, बीएड ने किया। टीम में प्रियदर्शी, जितेंद्र, साक्षी, प्रतिभा गौर, रेखा चौधरी, रोहित यादव, पीएन पांडेय, सुनील आदि रहे। द्वितीय स्थान 'मोबाइल का सदुपयोग व दुरुपयोग' ड्रामा को मिला। प्रस्तुति करने वाली टीम में कल्पना, पूनम, रीता, शीतल, कृष्णा व पूनम रहे। तृतीय स्थान 'बेटी पढ़ाओ, शिक्षित बनाओ' को मिला। निर्णायक मंडल में डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. राजेश कुमार हिदी, डॉ. प्रेमप्रकाश रहे।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. केएन त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को समाज में फैली कुरीतियों व ज्वलंत समस्याओं पर संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. सुनंदा महाजन, डॉ. देवदत्त सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. विमलेश, डॉ. जी. सिंह, रेखा रानी शर्मा, यतीश कुमार नगाइच, केके शर्मा, निकेश शर्मा, इशांत शर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, योगेश ठेनुआ रहे।

chat bot
आपका साथी