छात्र ने विद्यालय में खाया जहर, हालत नाजुक

हताशा का हश्र : एकतरफा प्यार में कदम उठाने की चर्चा, पुलिस में शिकायत नहीं ब्लर्ब- ठूलई स्थित मलखान ¨सह इंटर कॉलेज का मामला, घटना के बाद की गई जल्दी छुट्टी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 01:16 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 01:16 AM (IST)
छात्र ने विद्यालय में खाया जहर, हालत नाजुक
छात्र ने विद्यालय में खाया जहर, हालत नाजुक

जागरण संवाददाता, हाथरस : गांव ठूलई स्थित मलखान ¨सह इंटर कॉलेज में कक्षा 12 सेक्सन सी के छात्र ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकशी का प्रयास किया। छात्र के इस कदम से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्टॉफ व स्कूल प्रबंधन ने गाड़ी से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया। चर्चा है कि स्कूल की छात्रा से एकतरफा प्यार में उसने यह कदम उठाया। पुलिस तक सूचना तो पहुंची, लेकिन कोई शिकायत नहीं की गई है।

हाथरस जंक्शन के गांव ततारपुर का रहने वाला कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा (17) पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव ततारपुर 12सी का छात्र है। रोजाना की तरह वह स्कूल पहुंचा। सबकुछ सामान्य था। दोपहर 12.30 बजे इंटरवल हुआ। छात्र-छात्राएं कक्षाओं से बाहर थे तथा मध्याह्न भोजन कर रहे थे। इंटरवल पर कृष्ण कुमार ने खाना नहीं खाया। वह बाथरूम की तरफ गया। वहां जेब से पुड़िया निकाली और खोलकर मुंह में डाल ली। वहां मौजूद कुछ छात्रों ने यह देखा, लेकिन उन्हें लगा कि उसने दवा खाई होगी। कुछ ही मिनट बाद कृष्ण कुमार की हालत बिगड़ने लगी। बेचैनी होने पर जमीन पर लेट गया तथा तड़पने लगा। वहां छात्रों की भीड़ जमा हो गई। छात्रों ने प्रधानाचार्य को सूचना दी। छात्र के पास पुड़िया पड़ी हुई थी। छात्रों ने बताया कि उसने जहर खा लिया है। तड़पने के दौरान वह एक लड़की का नाम ले रहा था। वह लड़की भी इसी स्कूल में 12वीं की छात्रा है, लेकिन उसका सेक्शन दूसरा है। इसके कारण एकतरफा में प्यार में जहर खाने की चर्चा होने लगी। जब उस लड़की से पूछताछ की गई तो उसने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की।

हालत बिगड़ने पर प्रधानाचार्य ने गाड़ी से स्टॉफ के साथ छात्र को जिला अस्पताल भेजा। वहीं उसके परिजनों को खबर की। परिजन आनन-फानन स्कूल पहुंचे तथा वहां से जिला अस्पताल पहुंचे। छात्र को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अभी तक छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसलिए जल्दी छुट्टी कर दी गई। इनका कहना है

स्कूल में इंटरवल के समय पर छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया था। जैसे ही हमें पता लगा उसे जिला अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को खबर की। जहर खाने की वजह अभी साफ नहीं है। पहले छात्र को उपचार मिलना जरूरी है।

-रामबाबू ¨सह, प्रधानाचार्य, मलखान ¨सह इंटर कॉलेज घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी किसी ने शिकायत नहीं की है। घटना के बारे में स्कूल प्रबंधन से पता किया गया है। छात्र के ठीक होने पर उससे ऐसा करने की वजह पूछी जाएगी।

-डीके सिसौदिया, एसएचओ हाथरस जंक्शन

chat bot
आपका साथी