नकल करने की शिकायत करने का आरोप लगा छात्र को पीट

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में परीक्षा देकर लौट रहे 11वीं के छात्र के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:49 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:49 AM (IST)
नकल करने की शिकायत करने  का आरोप लगा छात्र को पीट
नकल करने की शिकायत करने का आरोप लगा छात्र को पीट

संस, हाथरस : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में परीक्षा देकर लौट रहे 11वीं के छात्र के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी।

बागला इंटर कालेज में छमाही परीक्षा चल रही है। 11 ए के छात्र राम कुमार वाष्र्णेय सुबह की पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा देकर अपने घर मेंडू गेट के लिए पैदल ही जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। छात्र का आरोप है कि कक्षा में एक छात्र नकल कर रहा था, तभी उसे शिक्षक ने पकड़ लिया। नकल करने की शिकायत उसने शिक्षक से नहीं की थी। फिर भी छात्र व उसके साथियों ने बिलावजह उसके साथ मारपीट की। छात्र के साथ मारपीट के बाद पीड़ित के साथ तमाम विद्यार्थी एकत्रित होकर कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे। सूचना मिलने पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला भी थाने आ गए। दोपहर बाद दोनों छात्रों के अभिभावकों में समझौता हो गया। पुलिस ने घायल छात्र का उपचार जिला अस्पताल में कराया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला का कहना है कि आरोपित छात्र को चिह्नित करके विद्यालय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। कार में फंसी बाइक, युवक घायल

संसू, सादाबाद : कूपा गली निवासी महेश गोला मंगलवार को बाइक से किसी कार्य से आगरा बाइपास मार्ग पर गए थे। उनकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक, कार के नीचे जा फंसी। महेश गोला घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। नीलेंद्र की मौत से कोहराम

संस, हाथरस: कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला त्रिपुरारी नगर निवासी नीलेंद्र सिंह (45) की सोमवार को देररात अचानक हालत खराब हो गई। वह अचेत हो गए। परिवार के लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन उन्हें रात में करीब दो बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव लेकर घर चले गए। मौत किन वजहों से हुई, कोई नहीं बता पाया।

chat bot
आपका साथी