सपाइयों ने किसान स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर •ालिा कार्यालय हाथरस पर किसान स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मौन धारण करके और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:32 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:32 AM (IST)
सपाइयों ने किसान स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि
सपाइयों ने किसान स्मृति दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, हाथरस : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखीमपुर में मारे गए किसानों की स्मृति में शुक्रवार को सपाइयों ने किसान स्मृति दिवस मनाया। किसानों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।

इस मौक़े पर सपा •िालाध्यक्ष एवं एमएलसी जसवंत सिंह यादव और •िाला महासचिव जैनुद्दीन चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। सपा नेता रामनारायण काके ने अपने आवास पर कैंडल जलाकर मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हेमंत गौड़, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहम्मद इशाक, जिला मीडिया प्रभारी टेकपाल कुशवाहा, सुनील कुमार दिवाकर, आजाद कुरैशी, रिकू ठाकुर, पप्पू , धर्मवीर सिंह, योगेश समाधिया, संजू पौनिया, भूपेंद्र उपाध्याय, आशु माहौर, नंद ललित वाष्र्णेय, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, निखिल अग्रवाल, राहुल यादव आदि थे। सिकंदराराऊ में दी गई श्रद्धांजलि

सिकंदराराऊ : लखीमपुर में किसानों की शहादत की स्मृति में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने दीप जलाकर स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलकर मार दिया था। यह क्रूरता की पराकाष्ठा है। भाजपा की संवेदनहीनता एवं अमानवीय कृत्य से किसानों पर भारी अत्याचार हुआ। श्रद्धांजलि देने वालों में महेंद्र सिंह सोलंकी समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख ठाकुर डंबर सिंह, वरिष्ठ सपा नेता हरवीर सिंह तोमर, सारिक मेव, राहुल शर्मा पहलवान, मनवीर चौधरी, वीरेंद्र जादौन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी