कोहरे के कारण गड्ढे में गिरा स्प्रिट से लदा ट्रक

अलीगढ़ रोड पर गांव रुहेरी के पास हुआ हादसा टेंपो भी क्षतिग्रस्त चालक और क्लीनर बाल-बाल बचे जनपद में अन्य हादसों में दो घायल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 04:14 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
कोहरे के कारण गड्ढे में  गिरा स्प्रिट से लदा ट्रक
कोहरे के कारण गड्ढे में गिरा स्प्रिट से लदा ट्रक

जागरण संवाददाता, हाथरस: अलीगढ़ रोड पर गुरुवार तड़के स्प्रिट से लदा ट्रक कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। हादसे में चालक-क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। हादसे में एक टेंपो भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हाईवे पर घना कोहरा के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था।

हादसा गुरुवार को तड़के करीब चार बजे हुआ। हैदराबाद से स्प्रिट से लदा ट्रक गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में जा रहा था। काफी संख्या में ड्रम लदे हुए थे। रुहेरी तिराहे पर अलीगढ़ की ओर से आ रही कार टाटा मैजिक ओवर टेक कर रही थी। इधर, सामने से ट्रक आ रहा था। कोहरे के कारण कार चालक ट्रक पर ध्यान नहीं दे सका। अचानक कार सामने देख ट्रक चालक ने स्टेयरिग घुमा दी। तेज रफ्तार के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया। टाटा मैजिक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में चला गया, जिसमें पानी भरा था। गड्ढे में जाने से पहले चालक-क्लीनर दोनों झाड़ियों में कूद गए तथा अपनी जान बचाई। वहीं मैजिक टेंपो चालक भी हादसे में घायल नहीं हुआ। बाद में क्रेन की मदद से ट्रक से स्प्रिट के ड्रम दूसरे वाहन में लादकर ले जाए गए। दोनों वाहन कब्जे में लिए गए हैं। कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

संसू, मुरसान : मथुरा-बरेली मार्ग पर करवन नदी के पास कार ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को टक्कर मार दी। मनोज कुमार व दिलीप कुमार निवासी लक्ष्मीनगर, मथुरा बाइक पर मथुरा से हाथरस आ रहे थे। सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सवार दूर जाकर गिरे तथा घायल हो गए। मनोज को अधिक चोट थी। दिलीप के विरोध करने पर कार सवार युवकों ने उसकी पिटाई कर दी तथा वहां से भाग गए। दिलीप ने पुलिस को खबर दी। मनोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी