कर्मकारों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए

ई-श्रम पोर्टल पर कर्मकारों के पंजीकरण को लेकर हुई बैठक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को किया रवाना।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:52 AM (IST)
कर्मकारों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए
कर्मकारों के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाए

जासं, हाथरस : कलक्ट्रेट सभागार में ई-श्रम पोर्टल पर कर्मकारों के पंजीकरण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर ने विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकाधिक श्रमिकों के पंजीकरण के निर्देश दिए तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को रवाना किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ कर पंजीकरण का माड्यूल निर्धारित किया गया है, जिस पर असंगठित कर्मकारों का निश्शुल्क पंजीकरण होगा। विशेष अभियान चलाकर इस कार्य को कराया जाए। कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी निश्शुल्क पंजीकरण सुनिश्चित करें। पंजीकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने को कहा।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम ने बताया कि जनपद में 5,83,052 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष अब तक 1,31,711 श्रमिकों का पंजीकरण कराया जा चुका है। असंगठित क्षेत्र के 156 प्रकार के कर्मकारों में धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाले, फुटकर सब्जी फल फूल विक्रेता, चाय एवं चाट का ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, कुली, जनरेटर व लाइट उठाने वाले, गैरेज कर्मकार, कैटरिग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, परिवहन में लगे कर्मकार, आटो चालक, सफाई कामगार, ढोल बाजा बजाने वाले, गाड़ीवान, घरेलू उद्योग में लगे कर्मकार, भड़भूंजे, समस्त प्रकार के पशुपालन करने वाले, दुकान में कार्य करने वाले कर्मकार, खेतिहर कर्मकार, चरवाहा व दूध दुहने वाले, नाव चलाने वाले, नट-नटनी, रसोइया, हड्डी बीनने वाले, समाचार पत्र बांटने वाले हाकर, ठेका मजदूर, मीट शाप व पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले, डयेरी पर कार्य करने वाले मजदूर, कांच की चूड़ी एवं अन्य कांच उत्पाद में स्वरोजगार कार्य करने वाले कर्मकार आदि ऐसे मजदूर जिनकी उम्र 16 से 59 वर्ष हो तथा ईपीएफ एवं ईएसआई न कटता हो, आयकरदाता न हों एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हों ई-श्रम प्रवर्तन पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीयन हेतु पात्र होंगे। श्रमिक ई-श्रम पोर्टल www.द्गह्यद्धह्मड्डद्व.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर जाकर स्वयं पंजीकरण करा सकते हैं। अथवा निकटतम सीएससी, राज्य सेवा केन्द्र एवं श्रम विभाग कार्यालय पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जनसुविधा केंद्रों पर निर्धारित शुल्क प्रत्येक पंजीयन 20 रुपये का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा।

बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक एसएन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी जीडी जैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी