पैदल मार्च कर एसपी ने परखी कोरोना क‌र्फ्यू की हकीकत

सोमवार दोपहर विभिन्न बाजारों में जाकर देखा सख्ती का हाल मास्क न लगाने वाले लोगों को दी गई रोककर सख्त हिदायत बिना मास्क पहने हुए 89 लोगों का किया गया जिले में चालान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:52 AM (IST)
पैदल मार्च कर एसपी ने परखी कोरोना क‌र्फ्यू की हकीकत
पैदल मार्च कर एसपी ने परखी कोरोना क‌र्फ्यू की हकीकत

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने पर अब सख्ती पूरे जिले में बढ़ा दी गई है। खुद पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को पैदल मार्च कर कोरोना क‌र्फ्यू की हकीकत शहर के बाजारों में देखी। बिना मास्क पहनकर चलने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गई। वहीं बिना मास्क पहने 89 लोगों का चालान जिले में किया गया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कमला बाजार, पंजाबी मार्केट, रामलीला ग्राउंड क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया। बिना वजह घूमने वालों से अपील की कि बेवजह घरों से ना निकलें। बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं, आपस में एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें। समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाए रखें । बहुत जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें। इस दौरान मास्क भी वितरित किए गए।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर एवं पुलिसकर्मियों से कहा कि जो लोग बेवजह कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे हैं, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें मगर अकारण किसी को परेशान न किया जाए, चेकिग के दौरान किसी के साथ अभद्रता न की जाए।

89 लोगों का किया चालान

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में चेकिग अभियान चलाया गया। बिना मास्क के पकड़े गए कुल 89 व्यक्तियों का चालान किया गया। कुल 941 वाहनों को चेक किया गया तथा 11 वाहनों का चालान किया गया। कोरोना क‌र्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध थाना हाथरस गेट पर महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

chat bot
आपका साथी