कहीं गम तो कहीं खुशी में डूबे रहे समर्थक

जिनको जीत की उम्मीद थी वे हार गए जो आशंकित थे वे जीत गए सबसे ज्यादा प्रधान के परिणाम को लेकर उत्साहित रहे लोग।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 05:43 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 05:43 AM (IST)
कहीं गम तो कहीं खुशी में डूबे रहे समर्थक
कहीं गम तो कहीं खुशी में डूबे रहे समर्थक

जागरण संवाददाता, हाथरस : 'बोल बांकेबिहारी लाल की जय..' यह जयकारे की आवाज हाथरस के पॉलीटेक्निक में बने मतगणना स्थल की एक टेबल से आई तो हर कोई चौंका। बाद में पता चला कि प्रधान पद का एक प्रत्याशी जीत चुका है। जयकारा सुनकर पुलिस अलर्ट हुई और एक प्रत्याशी के एजेंटों को धमकाते हुए रोका। जैसे-जैसे शाम होती गई तो परिणाम भी खुलने लगे। परिणाम लाउडस्पीकर के जरिए बताए जा रहे थे जिस प्रत्याशी के जीतने की आवाज आती उसके समर्थक खुशी में झूमने लगते, मगर दूसरे पक्ष में खामोशी थी और वह धीरे से गांव की ओर खिसक गए। इस तरह का सीन कई मतगणना स्थलों पर देखा गया।

मतगणना स्थल पर सिर्फ प्रत्याशी और उनके गिने-चुने एजेंट को जाने की इजाजत थी, क्योंकि प्रशासन ने उन्हीं के पास बनाए थे ताकि वे मतगणना पर कोई सवाल न उठा सकें। हर गांव में प्रत्याशी के एजेंटों के अलावा तमाम समर्थक भी होते हैं, सो सुबह अपने अपने वाहन या चारपहिया वाहन से समर्थक भी हाथरस पॉलीटेक्निक मतगणना स्थल पर आ गए। जीत को लेकर 100 फीसद आशांवित कुछ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ आए। प्रत्याशी तो अंदर चले गए, मगर समर्थक मन मसोसकर बाहर ही रह गए। उन्होंने तेज गर्मी में अपना छांव वाला स्थान सड़क किनारे देखा और वहीं गमछा डालकर बैठ गए। दोपहर साढ़े बारह बजे हाथरस ब्लाक के मतगणना केंद्र से 'बोल बांके बिहारी लाल की जय..' उद्घोष सुनाई दिया। पता चला कि एक प्रत्याशी जीत के बिल्कुल करीब है। यही आलम देर रात तक रहा। फूलों से लदे प्रत्याशियों को कंधे पर उठाकर ले जाते उनके समर्थकों को पुलिस की हिदायत थी कि न तो कोई रैली निकालेंगे और न जुलूस। चुपचाप घर ले जाओ वरना पुलिस कार्रवाई कर देगी। पुलिस की हिदायत के बाद तमाम समर्थक चुपचाप घर निकल गए।

chat bot
आपका साथी