दो वाहन चोरों से छह ट्रैक्टर बरामद

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में इनामी सहि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 06:34 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 06:34 AM (IST)
दो वाहन चोरों से छह ट्रैक्टर बरामद
दो वाहन चोरों से छह ट्रैक्टर बरामद

संवाद सूत्र, हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में इनामी सहित दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनसे चोरी के छह टैक्टर बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा व सीओ आशीष प्रताप सिंह ने कोतवाली पर पत्रकारवार्ता कर इस उपलब्धि के बारे में बताया। सिकंदराराऊ पुलिस एवं एसओजी टीम इससे पहले 15 नवम्बर को दस टै्रक्टर बरामद किए थे, जिसमें अभियुक्त गया प्रसाद उर्फ गयालाल पुत्र शकरलाल निवासी गांव भदावल थाना छाता (मथुरा) वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सिकंदराराऊ पुलिस एवं एसओजी प्रयासरत थी। पुलिस अधीक्षक ने इसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इस बीच12 दिसम्बर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने एसओजी टीम के साथ बरामई नहरपुल के पास से शाम सात बजे गया प्रसाद को चोरी के एक सोनालिका टै्रक्टर के साथ दबोच लिया। पूछताछ में गया प्रसाद ने बताया कि वह टै्रक्टर अगसौली क्षेत्र में बेचने जा रहा था। पूर्व में भी कई टै्रक्टर क्षेत्र में बेच चुका है। वह अपने साथी नावेद निवासी हातिया थाना बरवाना जिला मथुरा के साथ राजस्थान, हरियाणा और आसपास के जनपदों से टै्रक्टर चोरी करके दूरदराज के क्षेत्र में बेचते रहे हैं। हाथरस जनपद के अगसौली क्षेत्र में बड़ी संख्या में चोरी के ट्रैक्टर बेचे हैं। बेचते समय इंजन खराब कर देते हैं तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर बदल देते हैं और उन्हीं नम्बरों के फर्जी कागजात तैयार कर देते हैं। अभियुक्त गया प्रसाद ने बताया कि जिन पर फाइनेंस व बीमा होता है, उनकी चोरी की रिपोर्ट किसान स्वयं लिखा कर सस्ते दामों में बेच देते हैं तथा बीमा के रुपये प्राप्त कर फाइनेंस कम्पनी को दे देते हैं। इसमें फाइनेंस कम्पनी, बीमा कम्पनी व किसानों का रैकेट काम करता है। पुलिस ने गया प्रसाद के साथ दिनेश पुत्र चन्द्रभान निवासी गाव अख्त्यारपुर को भी गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर चोरी के छह ट्रैक्टर बरामद किये। उनके चार अन्य साथी मानपाल बघेल पुत्र भूदेव, ओमपाल पुत्र महेन्द्र सिंह, मुकेश पुत्र भूदेव निवासीगण गाव पचों थाना सिकंदराराऊ एवं पप्पू चौहान पुत्र ध्यानपाल निवासी गाव टटी डंडिया थाना सिकंदराराऊ फरार हैं।

chat bot
आपका साथी