अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम से दुकानदारों की नोकझोंक

इगलास अड्डा स्थित चौकी चुंगी पर कर लिया था कब्जा तीन माह पहले पालिका ध्वस्त करा चुकी थी दुकान।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:40 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:40 AM (IST)
अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम से दुकानदारों की नोकझोंक
अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम से दुकानदारों की नोकझोंक

संवाद सहयोगी, हाथरस : नगर पालिका की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। इसे लेकर वहां हंगामा हुआ। बाद में पालिका की टीम दुकानदार को दो दिन के अंदर कब्जा हटाने की चेतावनी देकर चली आई।

मथुरा रोड पर इगलास अड्डा स्थित रेलवे क्रासिग के सामने पालिका की चौकी चुंगी बनी हुई थी। यहां पर बनी दुकानों को कई साल पहले पालिका ने निरस्त कर दिया था। इसकी जानकारी नोटिस देकर संबंधित दुकानदारों को दे दी गई थी। करीब तीन माह पूर्व नगर पालिका ने शहर में अवैध कब्जों से अपनी जगह मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया था। इसके चलते इस चौकी चुंगी पर बनी दुकानों को पुलिस बल के साथ तत्कालीन उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में ध्वस्त करा दिया गया था। अब यहां पर रात में खोखे रखकर कब्जा करने की जानकारी पालिका प्रशासन को मिली। इस पर गुरुवार को दोपहर करीब 12 पालिका की टीम जेसीबी व पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। वहां किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के प्रयास किए तो दुकानदार व स्थानीय लोगों ने एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया। पालिका के अधिकारियों के साथ दुकानदार व स्थानीय लोगों की तीखी नोक-झोंक हुई। बाद में नगर पालिका कर्मी वहां दुकानों पर नोटिस चस्पा कर उसे दो दिन के अंदर हटाने की चेतावनी देकर चले आए। ईओ अनिल कुमार ने बताया कि इस बारे में स्टे का अध्ययन कराया जा रहा है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। इस टीम में कर अधीक्षक देवेंद्र कुमार, रामबहादुर सिंह पटेल, दिनेश कुमार गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी