बेसहारा गोवंश को पशु हॉस्पिटल में बंद किया

हंगामा होने की सूचना पर गांव दौड़े अधिकारी मवेशियों को मुक्त कराकर कराई गोशाला की व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:08 AM (IST)
बेसहारा गोवंश को पशु   हॉस्पिटल में बंद किया
बेसहारा गोवंश को पशु हॉस्पिटल में बंद किया

संसू, हाथरस : सिकंदराराऊ क्षेत्र के गाव अगसौली में घूम रही गायों एवं बैलों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने से नाराज किसानों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा। किसानों ने गायों और बैलों को पकड़कर पशु चिकित्सालय में बंद कर हंगामा किया।

दो दिन पूर्व नगर के मोहल्ला गौसगंज के लोगों ने गौरी शकर हिंदू इंटर कॉलेज में आवारा घूम रही गायों को बंद कर दिया था। गुरुवार को अगसौली के लोगों का धैर्य जवाब दे गया और गायों को पकड़कर पशु चिकित्सालय में बंद कर दिया और वहा जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर उपजिलाधिकारी अंजुम बी, तहसीलदार प्रवीण कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, प्रधान पति मनोज यादव मौके पर पहुंच गए। लोगों के उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने गाय और बैलों के लिए अस्थाई रूप से गाव में कचौरा रोड पर स्थित पेयजल टंकी परिसर में चारे पानी की व्यवस्था करा दी है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि पेयजल टंकी कैंपस में स्थाई रूप से गोशाला की व्यवस्था कर दी गई है। उनके चारे आदि के प्रबंध हेतु प्रधान तथा लेखपाल पंचायत सेक्रेटरी को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी