जिले की पहचान हैं सेंगर व करवन नदी

गंदा पानी कूड़ा व पालीथिन डालने से प्रदूषित हो रहीं नदियां अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:17 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:17 AM (IST)
जिले की पहचान हैं सेंगर व करवन नदी
जिले की पहचान हैं सेंगर व करवन नदी

संवाद सहयोगी, हाथरस : सेंगर व करवन नदी जनपद की पहचान हैं। इनकी स्वच्छता एवं सफाई का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। नदियों में गंदा पानी व पालीथिन डालने से पानी प्रदूषित होकर जलीय जीवों के लिए खतरा बन जाता है।

यह उद्गार जिला गंगा समिति की ओर से शनिवार को वन प्रभाग सलेमपुर में प्रवाहित सेंगर नदी के पुनरुद्धार एवं स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ पीपल का पौधा रोपकर करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने व्यक्त किए। उन्होंने नदी में गंदा पानी, कूड़ा नहीं डालने के लिए लोगों को जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 'जल है तो कल है' के तहत उसे सुरक्षित रखने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इसके बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में नवयुग कन्या स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत व महिलाओं ने लोकगीत, ब्रजगीत व गंगा गीत गाए। प्रभागीय वनाधिकारी डा. सीपी सिंह ने नदियों के महत्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। मंत्रोच्चार के साथ आरती डीएम, एसपी, एडीएम डा. बसंत अग्रवाल, सीडीओ आरबी भाष्कर ने संयुक्त रूप से की। संचालन डीपीओ डीके सिंह ने किया। डीएम ने दिलाई शपथ

कार्यक्रम में सभी को डीएम ने शपथ दिलाई। एसडीएम अंजलि गंगवार, डीआइओएस रितु गोयल, सीएमओ डा.सीएम चतुर्वेदी, पीडी अश्वनी कुमार मिश्रा, डीपीआरओ जीडी जैन, मोनिका गौतम, क्षेत्रीय वनाधिकारी एसआर ओझा,रनवीर सिंह, सतेंद्र सिंह, रनवीर सिंह,चंद्रभान,डीसी मनरेगा अशोक कुमार मौजूद रहे। डीएम को मतदाता पुनरीक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिला

जासं, हाथरस : विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने शुक्रवार को बागला इंटर कालेज में स्थापित बूथ संख्या 272 से 280 तक का औचक निरीक्षण किया। बीएलओ को अधिक से अधिक नए व्यक्तियों का वोटर कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। डीएम को कार्य संतोषजनक नहीं मिला।

निरीक्षण के दौरान पुनरीक्षण कार्य के तहत किए गए कार्यो की जानकारी ली। नए वोटर फार्म भरवाने की स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी जाहिर की। लापरवाहों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय नगला उम्मेद ब्लाक सासनी में पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति के संबंध में निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं गांव में मुनादी कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह, तहसीलदार उपस्थित रहे। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

संस, हाथरस : सेठ फूलचंद्र बागला (पीजी) कालेज में संभागीय परिवहन अधिकारी, अलीगढ़ के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता हुई जिसमें 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. एमपी सिंह एवं डा. संतोष कुमार तथा एनसीसी अधिकारी डा. पी. चौधरी थे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित ने विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा पर शपथ ग्रहण करायी एवं यातायात के नियमों से विद्यार्थियों को परिचित कराया।

chat bot
आपका साथी