निगरानी समितियों के साथ बैठक की रोज जानकारी देंगे एसडीएम

हाथरस में निगरानी समिति की 27 टीमों को बढ़ाकर 70 की गई सर्वे का कार्य तीन दिन के भीतर पूरा करने के डीएम के निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:23 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 04:23 AM (IST)
निगरानी समितियों के साथ बैठक की रोज जानकारी देंगे एसडीएम
निगरानी समितियों के साथ बैठक की रोज जानकारी देंगे एसडीएम

जागरण संवाददाता, हाथरस : बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस निगरानी समिति की 27 टीमों को बढ़ाकर 70 करें एवं सर्वे का कार्य तीन दिन के भीतर पूरा करें।

जिलाधिकारी ने डॉ. बिजेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त उप जिलाधिकारियों को मेडिसिन की 1000-1000 किट तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को 1000 मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एंटीजन

टेस्ट के लिए लगाई गई टीमों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिसिन किट वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को जनपद में सक्रिय निगरानी समितियों के साथ प्रतिदिन बैठक कर फोटोग्राफ्स सहित सूचना समय से उपलब्ध कराएंगे। सर्वे के दौरान जिन व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है उनका नाम, पिता का नाम, पता, क्रियाशील मोबाइल नंबर सहित सूची में दर्ज कराया जाए।

इन नंबरों पर करिए कॉल

जनपद में संचालित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) में सहायता के लिए स्थापित नंबर 05722-227076, 227041, 227042, 227043, 227044 , 227045, 227046, 227047, 227048 तथा 227049 पर संपर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। वैक्सीन की दूसरी डोज

लगवाई, किट बांटी

फोटो-24

जासं, हाथरस : भारत विकास परिषद की ओर से वैक्सिनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रुप के सभी सदस्यों ने वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए शिविर लगाया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. रघुकुल तिलक दुबे, महामंत्री मनोज शर्मा और वित्त सचिव तरुण अग्रवाल के सहयोग से सेकसरिया चिकित्सालय में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई गई। संगठन के प्रत्येक परिवार को एक कोरोना बचाव किट दी गई। भाप लेने की मशीन, 50 मास्क, सैनिटाइजर के साथ बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान 18 से 45 वर्ष के लोगों को आगे वैक्सीनेशन के लिए तैयार रहने को कहा। संस्था के सदस्य अनिल वाष्र्णेय, मनोज अग्रवाल राया वाले, नरेश अग्रवाल, राकेश वाष्र्णेय, कृष्ण कुमार गर्ग, संजय राठी ने सहयोग दिया। सैनिटाइजेशन कराया

संसू, पुरदिलनगर : नगर पंचायत की ओर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी से कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पुलिस चौकी, ग्रामीण बैंक, पोस्ट आफिस व सरकारी कार्यालयों के साथ कस्बा के हर गली मोहल्ले और मुख्य बाजार में सैनिटाइजेशन कराया गया। स्वास्थ्य लिपिक विनय राघव ने बताया कि सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी