संकट के दौर में बेहतर रिजल्ट से गद्गद स्कूल संचालक

कोविड महामारी के कारण निजी स्कूलों का अरसे से हाल बेहाल 12वीं का परिणाम बेहतर रहने पर संचालकों को मिली राहत।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 12:55 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 12:55 AM (IST)
संकट के दौर में बेहतर रिजल्ट से गद्गद स्कूल संचालक
संकट के दौर में बेहतर रिजल्ट से गद्गद स्कूल संचालक

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण के कारण बहुत बुरे दौर से निजी स्कूल गुजर रहे हैं। शुक्रवार को सीबीएसई ने इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया। कई स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। बेहतर परिणाम रहने से स्कूल संचालकों को काफी राहत मिली है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही विद्यालय संचालित करने के निर्देश मिल सकते हैं। आरबीएस का शत प्रतिशत रहा परिणाम

आरबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुरसान का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में 80 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें पंकज पाठक 96.2, पलक अग्रवाल ने 94.8 व आकांक्षा सिंह ने 94 फीसद अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रबंधक रजनेश कुमार व सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। सेट फ्रांसिस का शानदार परिणाम

सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज का परिणाम शानदार रहा। कालेज के करीब तीन दर्जन छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। कालेज के प्रधानाचार्य फादर राबर्ट वर्गिस ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। मेधावियों का किया स्वागत

सलेमपुर स्थित श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा मीना सेंगर ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, शिवानी सिंह ने 97 प्रतिशत अंक से दूसरा स्थान, ब्रजेश ने 96.8 प्रतिशत से तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 72 विद्यार्थियों में से 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय के संस्थापक रोरन सिंह, प्रधानाचार्य बी के सिंह, उप प्रधानाचार्य महेश बिष्ट तथा समस्त स्टाफ ने परिणाम को सराहा। छात्राएं रहीं आगे

सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल में लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है। नंदिनी वाष्र्णेय ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर कोमल पाठक (93 प्रतिशत), तृतीय स्थान पर निखिल चौधरी(92.8 प्रतिशत) पाया। 12वीं का शानदार रिजल्ट आने पर प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी। निदेशक अरुण सिंह और चेयरपर्सन सीमा सिंह ने बधाई दी। फिर रहा बेहतर परिणाम

राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर के छात्रों ने वैश्विक महामारी के दौर में भी मेहनत में कोई कमी नहीं की, मगर परीक्षा ही नहीं हुई। इस वर्ष शत प्रतिशत परिणाम रहा। प्रबंधक कपिल लोहिया व उपप्रबंधक आशीष शर्मा तथा प्रधानाचार्या अंजली मित्तल ने सभी छात्रों को बधाई दी। रिजल्ट पर जताई खुशी

बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र -छात्राओं का परिणाम बेहतर रहा। बारहवीं में 215 विद्यार्थी थे। इनमें से मलिशका गोयल ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान, आस्था दीक्षित ने 97 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा वंशिका अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन बीएल शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी कमल शर्मा तथा प्रधानाचार्य संजीत सोनी ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। शति प्रतिशत रहा रिजल्ट

अमोलचंद पब्लिक स्कूल का बारहवीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। जिसमें अंशी वाष्र्णेय ने 95.6 प्रतिशत, सृष्टि जैन ने 94.2 प्रतिशत, तनीषा वाष्र्णेय ने 93.8 प्रतिशत, अक्षिता जैन ने 92.2 प्रतिशत तथा तेजस कौशिक ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। छात्र-छात्राओं की सफलता पर स्कूल के प्रबंधक विपिन वाष्र्णेय एवं डायरेक्टर सागर वाष्र्णेय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुणाल ने किया स्कूल टाप

राज कमल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने बताया कि राजकमल पब्लिक स्कूल का सीबीएसई इंटरमीडिएट का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। कुणाल शर्मा ने 94.8 प्रतिशतस प्रार्थी वाष्र्णेय ने 94.6 प्रतिशत, हर्ष कुमार ने 94 प्रतिशत, सुमनदीप में 92.6 प्रतिशत, सुहानी सिंह ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। एमडी नीलम सिंह राठौर ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल की मेहनत लाई रंग

सेंट विवेकानन्द पब्लिक स्कूल सादाबाद का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। बोर्ड ने नई मूल्यांकन नीति के तहत सभी विद्यालयों से परीक्षा परिणाम तैयार कराया। विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावक सम्पर्क व एक कार्यशाला का आयोजन विद्यालय में कराया था जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों ने अपना मूल्यांकन कई प्री-बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से किया। कामिनी 96.40 प्रतिशत, शीतल चौधरी 96.20 प्रतिशत, आदेश चाहर 96.20, अभय सिंह 95.60, रोहित सिंह 95.40, राहुल कौशिक 94.80, सोनू गौतम 94.80, अर्जुन सोनी 94.80, जय अग्रवाल 94.80, विमल बधौतिया 94.80, अभिषेक शर्मा 94.60, ओशिका गौतम ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। स्नेहा अग्रवाल ने ऊी 94.60 ने प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में स्वाति बधौतिया ने 94.20 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रबंधक रामेश्वर सिंह जायसवाल व प्रधानाचार्य डा. जगदीश शर्मा ने बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी