सरदार पटेल को किया याद, राष्ट्रीय एकता-अखंडता की ली शपथ

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती को जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 12:48 AM (IST)
सरदार पटेल को किया याद, राष्ट्रीय 
एकता-अखंडता की ली शपथ
सरदार पटेल को किया याद, राष्ट्रीय एकता-अखंडता की ली शपथ

जासं, हाथरस : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती को जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सरकारी कर्मचारियों के अलावा पुलिस राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।

कलक्ट्रेट सभागार में रविवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट नीतू रानी के अलावा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की।

जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित लोगों को राष्ट्र के प्रति एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के रूप में मनाया जाता है। कहा कि सरदार पटेल ने भारत को आधुनिकीकरण का स्वरूप दिया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज जाति एवं धर्म जैसी कुरीतियों के बंधन से मुक्त नहीं होगा, तब तक देश को ऊंचाइयों तक ले जाना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लिए गए संकल्प को कायम रखें।

इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी एसपी शाक्य, उप कोषाधिकारी उदयवीर सिंह, राजेश अग्रवाल, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय, सुशील कुमार, जितेंद्र कुमार, गुलाब सिंह, आशीष, सुरेश चंद्र, रत्नेश कुमार, संजय कुमार उपस्थित रहे। वहीं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित किया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना हसायन पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह के दौरान सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों द्वारा कोविड प्रोटोकाल व शारीरिक दूरी का पालन किया गया । पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिह्न व आदर्शों का अनुकरण करने की प्रेरणा देते हुए बताया गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यो का ही परिणाम है जो देश की एकता व अखंडता को संभव बनाया जा सका। सहपऊ में मनाई पटेल की जयंती

कस्बा सहपऊ स्थित एमएल इंटर कालेज पर पटेल के छविचित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य सूरजपाल सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल ने भारत के गृहमंत्री बनते ही सर्वप्रथम देश में बनी हुई रियासतों को स्वतंत्र भारत में मिलाकर एक मिसाल कायम की और देश की एकता एवं अखंडता के लिए जीवन भर प्रयास किया। इस मौके हरीश तिवारी, मोहम्मद मिराज, केपी सिंह, सत्यनारायण यादव, अजयपाल सिंह, मनोज, बिक्रम, विनोद कुमार, राजकुमार आदि मौजूद थे।

सासनी में पटेल को याद किया

सासनी क्षेत्र में कस्बा के विद्यापीठ इंटर कालेज में प्रबंधक प्रकाश चन्द्र शर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डा. राजीव अग्रवाल व प्रबंधक द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के छविचित्र पर स्टाफ सहित माल्यार्पण किया। सभी छात्र , छात्राओं को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। बच्चों को लौह पुरुष होने का मतलब समझाया। इस मौके पर संजय कुमार, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, सतीश मिश्रा, राकेश कुमार मौजूद थे। इसी प्रकार कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों ने पटेल के छविचित्र पर माल्यार्पण कर देश की एकता, अखंडता की शपथ ली। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक गिरीश गौतम , एसआइ विपिन यादव, शांतिशरण यादव, तसुब्बर अली, शमीम अहमद, ओपी यादव मौजूद थे।

सादाबाद में मनाई जयंती

सादाबाद क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरपुर में जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ हेमंत कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक, अमरीश अग्रवाल सहायक अध्यापक, चारुल गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी