पैमाइश कराने गई राजस्व टीम व पुलिस के सामने हंगामा

ा सहपऊ के गांव धाधऊ में पैमाइश कराने गई थी राजस्व टीम हंगामा करने वाले तीन लोगों का पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 03:27 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 03:27 AM (IST)
पैमाइश कराने गई राजस्व टीम व पुलिस के सामने हंगामा
पैमाइश कराने गई राजस्व टीम व पुलिस के सामने हंगामा

संवाद सूत्र, हाथरस : सहपऊ क्षेत्र के गांव धाधऊ में खेत की पैमाइश करने पुलिस फोर्स के साथ गई राजस्व टीम के आगे ही आरोपितों ने पहले तो पैमाइश करने का विरोध किया। पुलिस के समझाने के पर खेत की पैमाइश होने के बाद मेड़ के लिए आए ट्रैक्टर के आगे कुछ व्यक्ति लेट गए और मेड़ लगाने का विरोध करने लगे। पुलिस ने हंगामा एवं पैमाइश का विरोध करने वाले तीन लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया।

गांव धाधऊ निवासी बनी सिंह ने अपनी मां के नाम पर गांव के ही देशराज सिंह से करीब पंद्रह साल पहले दो बीघा खेत का बैनामा कराया था। पंद्रह साल गुजरने के बाद खेत की ठीक तरह से पैमाइश नही हो पाई थी। बनी सिंह लगातार खेत की पैमाइश कराने के लिए तहसील एवं जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहे थे। गुरुवार की दोपहर को एसडीएम के आदेश पर कानूनगो देवीशरण शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ खेत की पैमाइश करने के लिए पहुंची। इस टीम में लेखपाल भानु प्रताप सिंह, लेखपाल नरेंद्र देव तथा एसआइ दिलीप सिंह यादव थे। पैमाइश से पहले गांव के ही रनवीर सिंह एवं उनके पुत्रों ने पैमाइश का विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली। जब खेत की पैमाइश के बाद उसकी मेड़बंदी करने के लिए ट्रैक्टर मौके पर पहुंचा तो रनवीर एवं उसके बेटे ट्रैक्टर के आगे लेट गए। जब बात बनती नहीं दिखी तो पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आए। बाद में रनवीर एवं उसके दोनों बेटे बनी सिंह एवं बेरायटी को पुलिस ने शांति भंग में पाबंद कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार गौतम का कहना है कि गांव में पूरी तरह से शांति है। अब शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका से उपरोक्त तीन लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी