पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा रोटरी क्लब

रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स का अधिष्ठापन समारोह लिरिल सिघल अध्यक्ष प्रशांत वाष्र्णेय बने सचिव।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:04 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:04 AM (IST)
पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के  क्षेत्र में काम करेगा रोटरी क्लब
पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम करेगा रोटरी क्लब

जासं, हाथरस : फ्रेंडशिप डे पर रविवार को रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स का अधिष्ठापन समारोह हुआ जिसमें रोटेरियन लिरिल सिघल को अध्यक्ष और प्रशांत वाष्र्णेय को सचिव बनाया गया। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष मुकेश सिघल व विशिष्ट अतिथि डा. एसके राजू और अरुन जैन मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने वर्ष 2021-22 के लिए पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य सम्बंधी कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान एवं ट्रैफि़क सुरक्षा के साथ सभी को रोटरी क्रिया कलापों से जुड़े रहने का आह्वान किया।

चार्टर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने रोटेरियन साथियों का स्वागत किया। वरुण गोयल ने 2020-21 की सत्र रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष 2020-21 पीयूष ग़ुड़हा ने सत्र सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष लिरिल सिघल को पदभार हस्तांतरित किया गया। लिरिल सिघल ने कहा कि सभी रोटेरियन साथी रोटरी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता के आह्वान सर्व टू चेंज लिव्स को सार्थकता के साथ समाज में प्रतिपादित करें। चार नवीन सदस्यों को उन्होंने रोटरी की सदस्यता ग्रहण कराई। अतिथि अरुण जैन ने कहा कि मानव सेवा के लिए रोटरी क्लब हमेशा से ही तत्पर रहा है। डा.एस.के. राजू ने कहा कि हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि रोटरी का संदेश हर जगह प्रसारित हो। कार्यक्रम में प्रशान्त वाष्र्णेय, डा. अभिषेक कुलश्रेष्ठ, योगेश गोयल, भगवत गर्ग, हरीश खंडेलवाल, रतन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, संजीव कुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, तनुज गर्ग, गौरव मोहता, आनंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सचिन गोयल, नितिन माहेश्वरी, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कुरीतियां दूर करने से ही

होगा समाज का विकास

संसू, हसायन : क्षेत्र के ग्राम नगला कटैला में काली के मंदिर पर क्षत्रिय सेवा समिति की बैठक हुई, जिसमें वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने व समाज की जनसमस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया। अध्यक्षता महेश बाबू ने व संचालन शीशपाल सिंह ने किया। इसमें रामवीर सिंह परमार, विवेकशील राघव, मनोज सिसोदिया, सुंदर सिंह पुंढीर, लड्डू सिंह, महेंद्र प्रताप सोलंकी, जबर सिंह, मुकेश चौहान, नितीश कुमार, देवेंद्र राघव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी