सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, गलियां होंगी रोशन

फिक्रमंद नाले-नालियों की होगी युद्ध स्तर पर सफाई गंदगी से मुक्ति पर जोर।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 01:18 AM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 01:18 AM (IST)
सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, गलियां होंगी रोशन
सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, गलियां होंगी रोशन

संसू, हाथरस : सादाबाद में बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इसमें कस्बे की जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार, सफाई व जल निकासी के अलावा प्रकाश व्यवस्था संबंधी प्रस्ताव रखे गए। सभी प्रस्ताव पारित किए गए।

अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव तथा चेयरमैन रविकांत अग्रवाल की उपस्थिति में सभी प्रस्ताव पारित करते हुए सभासदों से कहा गया कि जिस सभासद के वार्ड में जिन भी सड़कों का निर्माण होना है। उनकी सूची के साथ ही कहां-कहां हैंडपंप खराब पड़े हैं तथा प्रकाश व्यवस्था की कहां-कहां जरूरत है, इसकी सूची उपलब्ध कराएं। इससे नगर पंचायत क्षेत्र में कहां सड़कें नहीं हैं अथवा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उन सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा जलभराव की स्थिति सड़क में गड्ढे, जिस मार्ग में है, उस मार्ग को भी उल्लिखित करते हुए बताया जाए। प्रकाश व्यवस्था को लेकर कहा कि प्रत्येक वार्ड में 10 लाइट लगवाई जाएंगी। प्रत्येक सभासद चिह्नित प्वाइंट बनाकर नगर पंचायत को दें। सभासदों ने बताया कि नालों पर पत्थर रख दिए जाने के कारण गंदगी नहीं निकल पाती है। बरसातों में नाले नालियां ओवरफ्लो होकर उनकी गंदगी या सड़क पर आ जाने से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसमें गौतम नगर, कूपा गली इलाका, मोहल्ला आगरा गेट, सुभाष गली, आनंद नगर चौराहा, डाकखाना रोड तथा सब्जी मंडी प्रमुख हैं। यहां नाले नालियों की गंदगी सड़क पर आ जाती है। सफाई कर्मचारी सही से सफाई नहीं कर पाते हैं।

इसके अलावा कूड़ा संग्रह केंद्र बनाए गए हैं। वहां पर जानवर कूड़े को फैलाकर दुर्गंध पैदा करते हैं। वहां पर कूड़े के बड़े बाक्स लगवाए जाएं।

चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सभी नाले-नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई होने के साथ ही कूड़ा संग्रह केंद्र पर भी निगाह रखी जाएगी। जो भी हैंडपंप खराब पड़े हैं टीम लगाकर उन्हें सही कराया जाएगा तथा जो हैंडपंप रीबोर के लिए हैं, उन्हें भी दुरुस्त कराए जाएगा। जहां-जहां सड़क में गड्ढे हैं, वहां गड्ढों को दुरुस्त कराने का काम भी किया जाएगा।

बैठक में राधेश्याम पागल, बाबूलाल, श्रीपाल सिंह, कमलेश प्रजापति, ज्योति पाठक, शर्मिला देवी, संजू देवी, संगीता देवी, अंकित पाराशर, शालू बैग, चांद खां, पवन कुमार सभासद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी