परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहब आंबेडकर

संविधान निर्माता व भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर का 66 वां परिनिर्वाण पर याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:11 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:11 AM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहब आंबेडकर
परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहब आंबेडकर

संवाद सहयोगी,हाथरस: संविधान निर्माता व भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर का 66 वां परिनिर्वाण दिवस श्रद्धा व सादगी के साथ मनाया गया। सामाजिक, राजनैतिक संगठनों व शैक्षिक संस्थाओं ने इस अवसर पर गोष्ठी, बैठक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर बाबा साहब को याद किया। शहर से लेकर देहात तक पार्कों में लगी आंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।

भाजपा जिला कार्यालय पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य , सदर विधायक हरिशंकर माहौर, सि.विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, रूपेश उपाध्याय, रामवीर सिंह भैया, मोहित बघेल, विवेक वाष्र्णेय, प्रभा सिंह, रामवीर माहौर, जीतेन्द्र सिंह, बबलू हंसमुख मौजूद रहे। जिला बार एसोसिएशन हाथरस के प्रांगण में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इसमें जालिम सिंह एडवोकेट, दिनेश देशमुख एडवोकेट, केसी निराला एडवोकेट, रामब्रज सिंह एडवोकेट, एससी निराला एडवोकेट, विनोद बहादुर एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट आरपी पुनिया एडवोकेट मौजूद रहे। श्री बाबूलाल शैक्षिक संस्थान इंटर कालेज में बाबा साहब का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इसमें वरिष्ठ सपा नेता व प्रबंधक मूलचंद निम, ताजेंद्र निम, अतर सिंह, सूबेदार सिंह आरती सागर, ईश्वरी प्रसाद मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इसमें मुहर सिंह, विजय सिंह प्रेमी, बाल किशन एड्वोकेट, रामनारायण काके, ताजेंदर निम, विपिन यादव, जाकिर कुरेशी, अनीता, निर्मला, मुजीबुर्रहमान मौजूद थे। आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस विनोद विहार कालोनी में मनाया। इसमें पूर्व मंत्री चौ. महेंद्र सिंह, बनी सिंह जाटव, जयप्रकाश सिंह, उमा शंकर भारती, अजय कुमार सागर, लखपत सिंह लेखपाल मौजूद रहे। नवीपुर रोड स्थित जीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मनाए गए महापरिनिर्वाण दिवस में नवीन कुमार शर्मा, आरती भदौरिया, पंकज, शिल्पी शर्मा व राजीव शर्मा मौजूद रहे। नगर पंचायत मेंडू में बाबा साहब महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इसमें मनीश सागर, अमित कुमार, अजय कुमार, रोहित आंबेडकर, कन्हैया माहौर, राजा, लव कुश, रितिन कुमार उपस्थित रहे। क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसमें हरीकिशन, सुरेंद्र, अशोक,कुलदीप व गड्डू व भीम आर्मी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

संसू,सादाबाद: संविधान निर्माता डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसमें मोनू जाटव, राजकपूर, विशाल कुमार, मुकेश कुमार पिप्पल, राजेश कुमार, जेपी सागर मौजूद रहे।

समरसता दिवस पर याद किए बाबा साहब: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहब परिनिर्वाण दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। इसमें प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल नीरज गोयल, विकास शर्मा, अनिल शर्मा, रोहित माहौर, अभि त्रिवेदी, प्रधानाचार्य नीरज गोयल मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परिनिर्वाण दिवस आर्य कन्या इंटर कालेज में मनाया। इसमें प्रबंधक विपिन वाष्र्णेय, विवेकशील राघव, इंद्रदेव पालीवाल, संध्या जोशी, निशांत पाराशर मौजूद रहे। शैलानी सदन में परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें निर्मला शैलानी,विशाखा शैलानी, भंते धम्मवीर, आनंद शैलानी, वीरेन्द्र शैलानी मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने पुरदिलनगर में बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस मनाया। इसमें डंबर सिंह, हरवीर सिंह तोमर, जितेंद्र चौधरी,रिकू यादव, सारिक मेव, राहुल शर्मा पहलवान मौजूद रहे। भाईचारा सेवा समिति एवं विमल साहित्य संवर्धक संस्था द्वारा बाबा साहब महापरिनिर्वाण दिवस पर एक काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें महेश यादव संघर्षी, मीरा माहेश्वरी, सुरेश चंद्र, आनन्द वर्मा महेश यादव संघर्षी, हरपाल सिंह यादव मौजूद रहे। बहुजन समाज पार्टी द्वारा बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस मोतीराम गेस्ट हाउस में मनाया गया। इसमें अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी मुकेश चंद्रा, जिलाध्यक्ष महेशबाबू कुशवाहा, सुरजीत सिंह, केसी निराला, हुकुम सिंह, सुशील सिद्धार्थ, रणवीर सिंह सेंगर, संजीव कुमार काका चेयरमैन, दामोदर , संजय कौशिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी