पौधारोपण कर अटलजी को याद किया, बांटे गए पत्रक

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस जंक्शन के आंबेडकर पार्क व सहकारी समिति में पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 01:17 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 01:17 AM (IST)
पौधारोपण कर अटलजी को याद किया, बांटे गए पत्रक
पौधारोपण कर अटलजी को याद किया, बांटे गए पत्रक

जासं, हाथरस : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने हाथरस जंक्शन के आंबेडकर पार्क व सहकारी समिति में पौधारोपण किया। किसानों को पार्टी के पत्रक बांटते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। कृषि कानून किसानों में खुशहाली लाने व बिचौलिया प्रथा खत्म करने के लिए लाया गया है। सदर विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, सेक्टर प्रभारी राजेश गुड्डू, ज्ञानेंद्र शर्मा एडवोकेट, सेक्टर संयोजक डॉ. विनोद कुमार, मंडल मंत्री ख्यालीराम, बूथ अध्यक्ष अर्जुन सिंह मौजूद रहे।

सफाई अभियान चलाया

भाजपाइयों ने गांव धातुरकलां के बूथ संख्या 211 व 212 पर फल वितरण, सफाई अभियान चलाते हुए किसानों को पत्रक बांटे। सेक्टर प्रभारी योगेंद्र सिंह गहलोत ने कहा कि अटल जी ने पूरा जीवन देश व जनहित में समर्पित कर दिया। इस मौके पर सेक्टर संयोजक जितेंद्र सिंह तोमर, वीरेश पौरुष, जगवीर सिंह, राजेश तोमर आदि मौजूद थे।

केक काटकर मनाया जयंत का जन्मदिन

़फोटो-36

संसू, सादाबाद : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के 42वें जन्मदिन पर बिसावर में केक काटकर व फल मिठाई बांटी गई। गांव जटोई में अनुसूचित जाति के लोगों ने भी केक काटकर मनाया। प्रदेश सचिव ईशान चौधरी ने कहा कि हमें जयंत चौधरी के ऩक्शे कदम पर चलना है और किसानों के बीच ही रहना है। केक काटकर बच्चों के बीच में वितरित किया गया। इस मौके पर खेमा मास्टर, नत्थी सिंह, सोहन सिंह, भरत सिंह, मनोज पंसारी, भगवान सिंह, मलखान सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, सतीश अग्रवाल, राजकुमार, मुन्ना पंडित, देशराज, राजा, महेश, सतीश, सीवी फौजदार लोग थे। वहीं दूसरी गांव जटोई में जाटव समाज के बीच केक काटा गया। इस मौके पर उदयवीर जाटव, हरिओम जाटव, नीरज सिंह, सचिन, महिपाल, गौरव, अशोक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी