खाद्य कारोबार का पंजीकरण भी लोकवाणी केंद्रों पर होगा

-सरकार ने पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन को दी मंजूरी -जनहित गारंटी अधिनियम के तहत तय समय में होगा पंजीकरण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:19 AM (IST)
खाद्य कारोबार का पंजीकरण भी लोकवाणी केंद्रों पर होगा
खाद्य कारोबार का पंजीकरण भी लोकवाणी केंद्रों पर होगा

संवाद सहयोगी, हाथरस : कारोबारियों को अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में पंजीकरण के लिए दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। लोकवाणी केंद्रों से कारोबारी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद विभाग को तय समय में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

जिले में छोटे-बड़े सभी खाद्य कारोबारियों के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। शहर में कई लोग स्थाई दुकान लगाकर खाद्य सामग्री बेचते हैं। आशंका है कि ठेलों और अस्थायी दुकानों पर मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी खाद्य कारोबारियों के पंजीकरण को अनिवार्य बनाया गया है। बीते दिनों पंजीकरण के लिए अभियान भी चलाया गया था लेकिन ज्यादातर छोटे खाद्य कारोबारियों ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। पंजीकरण के लिए कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ई-आवेदन की सुविधा शुरू करने जा रही है। अपर मुख्य सचिव डॉ. अनीता भटनागर ने सभी जिलों के डीएम को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब लोकवाणी केंद्रों पर कारोबारी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी