एक दिन में रिकार्ड 8159 को लगे टीके

18 प्लस के 6117 लोगों ने लगवाए टीके 45 प्लस के 1548 लोगों ने कराया टीकाकरण।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:29 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:29 AM (IST)
एक दिन में रिकार्ड 8159 को लगे टीके
एक दिन में रिकार्ड 8159 को लगे टीके

जासं, हाथरस : कोविड टीकाकरण अभियान लगातार जोर पकड़ रहा है। बुधवार को जनपद में रिकार्ड टीकाकरण किया गया। एक दिन में 155 केंद्रों पर 8159 लोगों ने टीकाकरण कराया। इसमें 18 प्लस की संख्या 6117 रही, वहीं 45 प्लस के 1548 लोगों ने टीकाकरण कराया। 484 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान व संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

भाविप की महिला विग का कैंप :

भारत विकास परिषद, हाथरस शाखा की महिला विग ने टीकाकरण शिविर का आयोजन सीएमओ ऑफिस में टीकाकरण केंद्र पर कराया था। संयोजिका विनीता दुबे ने बताया कि शिविर में सभी उम्र की महिलाओं एवं उनके परिजनों का टीकाकरण कराया गया। अंजना मिश्रा, कविता अग्रवाल, संजय मिश्रा, मनोज अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल का सहयोग रहा।

तरफरा रोड पर शिविर लगाया :

शहर में तरफरा रोड रुद्र फार्म हाउस पर वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिला महामंत्री हरिशंकर राना (भूरा पहलवान) व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया। मीतई मंडल के पदाधिकारी राकेश शर्मा अनाड़ी, नीरेश सिंह, महेंद्र सिंह, ललित शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, वीरेंद्र माहौर सभासद, महिला मोर्चा से सुचेता जोन, सुनीता वर्मा, संयोजक स्मृति पाठक ने सहयोग किया। सि.राऊ में 60 ने लगवाए टीके

संसू, सिकंदराराऊ: भाजपा की ओर से ग्राम पंचायत कचौरा में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन प्रमुख दवा व्यवसाई व भाजपा नेता देवेंद्र राघव के संयोजन में किया गया। 60 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। हेल्थ टीम में रजनी, शकुंतला देवी, आशा व संगीता देवी ने सहयोग दिया। थान सिंह चौहान, विपिन चौहान, रवि राघव, प्रदीप शर्मा, विजय परमार, नरेश परमार, सत्यवीर सिंह, प्रीती चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी