बुराई पर अच्छाई की जीत, जला रावण

डीआरबी इंटर कालेज से गिजरौली तक लगीं दुकानें पालीटेक्निक मैदान पर रावण वध देखने को उमड़ी भीड़।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 03:47 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 03:47 AM (IST)
बुराई पर अच्छाई की जीत, जला रावण
बुराई पर अच्छाई की जीत, जला रावण

संवाद सहयोगी, हाथरस : असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व पर भगवान श्रीराम का अग्निबाण आसुरी प्रवृत्ति का रावण झेल नहीं पाया। प्रतीक के तौर पर रावण का पुतला जलते ही पालीटेक्निक कालेज का ग्राउंड पर जयश्रीराम के नारे गूंजने लगे। इससे पूर्व शहर में काली माता की शोभायात्रा निकाली गई। बग्घी में सवार भगवान श्रीराम-लक्ष्मण अपनी सेना के साथ रावण का वध करने के लिए निकले।

विजयदशमी पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह था। सुबह से ही आगरा रोड स्थित पालीटेक्निक मैदान में जयपुर से आई कारीगरों की टीम ने चारों ओर बैरीकेडिग लगाकर अपने साथ लाए रावण के पुतले को खड़ा किया। मेले को लेकर डीआरबी इंटर कालेज से लेकर गिजरौली तक सड़क के दोनों ओर सुबह से लगी फड़ रूपी दुकानों से रौनक बढ़ गई थी। लोग खरीदारी करते हुए चाट पकौड़ी का आनंद लेते रहे। बच्चों के खेल-खिलौने भी सजे थे।

बाण लगते ही हुआ जयघोष

रावण का वध करने के लिए रामलीला स्थित बाड़े से प्रभु श्रीराम लक्ष्मण व अपनी सेना के साथ बग्घी में सवार होकर शहर के विभिन्न रास्तों से होकर निकले। जगह-जगह उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पालीटेक्निक मैदान में पहुंचकर रात करीब आठ बजे प्रभु श्रीराम ने रावण का वध करने के लिए अग्नि बाण छोड़े। इससे पूर्व मां काली ने सात बार रावण के पुतले की परिक्रमा की। नाभि में तीर लगते रावण धू-धू कर जलने लगा। वह किसी दिशा में नहीं, गिरकर अपने स्थान पर ही बैठ गया। आकर्षण का केंद्र रही काली की यात्रा

विजयदशमी पर शाम करीब पांच बजे अंगूमल धर्मशाला से काली की यात्रा का शुभारंभ सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह यादव उर्फ भोला पहलवान ने पूजा-अर्चना कर किया। यह काली माता काल, लाल व श्वेत भैरव के साथ शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुईं डीआरबी स्थित हन्नासैन की बगीची के पास पहुंचीं। वहां से प्रभु राम की सेना व काली मां दोनों ने एक साथ रावण वध स्थल के लिए प्रस्थान किया। 26 वीं बार काली का स्वरूप बने पवन

रामलीला महोत्सव समिति के प्रबंधक पवन गौतम ने काली माता का स्वरूप बनने के 26 वर्ष पूरे किए। इससे पहले 42 वर्ष तक उनके पिता ने जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। इसका आयोजन बगीची हन्नासेन अखाड़ा डल्लागढ़ द्वारा कई वर्षों से होता आ रहा है। इसमें डा. अविन शर्मा, कैलाशचंद अग्रवाल, रामअवतार, मुकेश गौतम, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, रामगोपाल वाष्र्णेय, सिद्धार्थ बाठिया, विनय माहेश्वरी, योगेश टालीवाल, अंकित उस्ताद मौजूद रहे। बाड़े में हुआ रावण

वध लीला का मंचन

रामलीला मैदान स्थित बाड़े में रावण मरण लीला का मंचन कलाकारों ने किया। प्रभु श्रीराम के बाण लगते ही रावण धराशायी हो गया। श्रद्धालुओं के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। इसी बाड़े में सुबह के समय रासलीला का मंचन किया गया। इसके अलावा सिकंदराराऊ, सासनी, सहपऊ, मुरसान आदि जगहों पर भी रावण वध लीला का मंचन किया गया। शहर के चौबे वाली गली में

बच्चों ने किया रावण दहन

विजय दशमी पर शहर के गुड़हाई बाजार स्थित चौबे वाली गली में बच्चों ने रावण का पुतला दहन किया। इस बार बच्चों ने कलरफुल रावण का पुतला बनाया तथा पटाखों के साथ दहन किया। इसमें योगेश वाष्र्णेय उमंग वाष्र्णेय, तनिष्क वाष्र्णेय, आयुष वाष्र्णेय, महादेव वाष्र्णेय, शिवम मौजूद रहे। सादाबाद में रथ पर निकली

श्रीराम-लक्ष्मण की सवारी

संसू, सादाबाद : श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को रथ पर सवार होकर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व हनुमान रामलीला मैदान पहुंचे। प्रभु श्रीराम ने शक्ति बाण छोड़कर रावण के पुतले का दहन किया। चेयरमैन रविकांत अग्रवाल अध्यक्ष दिनेश वाष्र्णेय उर्फ डैनी अनुपम जिदल, जितेंद्र गौतम मौजूद रहे। रोटी बैंक व अटलेश्वर फाइनेंस सर्विस संगठनों ने शरबत का वितरण किया। इसमें अनिल कुमार अग्रवाल, सौरभ भट्ट, रिकू अग्रवाल, संजय माहौर, अभिषेक शर्मा मौजूद रहे। घरों में विजयदशमी का पर्व मनाया गया। अंडोली मार्ग पर 25 फुट

के रावण का किया दहन

संसू,हसायन : श्री राम युवा क्लब के रामलीला महोत्सव के तहत विजयदशमी पर रावण का दहन किया गया। अंडोली रोड पर दर्शकों की भीड़ 25 फुट का रावण पुतला दहन के लिए लगी हुई थी। मेला प्रांगण में रोशनी की व्यवस्था की गई। कोतवाल अवधेश कुमार सिंह पीएसी के साथ मेला प्रांगण में डटे थे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, पं. राधा कृष्णा दीक्षित मौजूद रहे। उधर गांव पोरा में भी रावण के पुतले का दहन किया गया। इससे पूर्व गांव में मां काली और भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें अध्यक्ष शैलू यादव, रामप्रवेश यादव, धीरेंद्र यादव, रिकेश यादव मौजूद रहे। सिकंदराराऊ नगर व क्षेत्र में जगह-जगह हुआ रावण दहन

संसू,सिकंदराराऊ: नौरंगाबाद पश्चिमी में विजयदशमी पर्व पर रावण का वध किया गया। फिर रावण के पुतले का दहन कराया गया। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण कराया। इसमें सभासद मुकुल गुप्ता, प्रीत गुप्ता, श्रेय गुप्ता, शिव वाष्र्णेय, श्याम वाष्र्णेय, सत्यम वाष्र्णेय,लाला वाष्र्णेय, विनेश यादव, विख्यात वाष्र्णेय, तनीषा मौजूद रहीं। क्षेत्र में भी जगह-जगह रावण के पुतले का दहन किया गया।

chat bot
आपका साथी