वेंडर के कातिल का स्कैच जारी करेगी रेलवे पुलिस

छेड़छाड़ का विरोध करने के पर चलती ट्रेन से दिया था धक्का -आरोपित की तलाश में सर्विलांस और एसओजी भी जुटी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:31 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:31 AM (IST)
वेंडर के कातिल का स्कैच जारी करेगी रेलवे पुलिस
वेंडर के कातिल का स्कैच जारी करेगी रेलवे पुलिस

जासं, हाथरस : पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर वेंडर को चलती ट्रेन से धक्का देकर मारने वाले का पता नहीं लग सका। जीआरपी ने चार टीमें बना दी हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मृतक की पत्नी के बताए हुलिए पर आरोपित का स्कैच तैयार कराया जाएगा। स्कैच कासगंज व हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन व आसपास चस्पा किए जाएंगे।

कासगंज के शांतिपुरी कालोनी निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार मथुरा के छावनी रेलवे स्टेशन पर पकौड़े बेचता था। शुक्रवार की देर शाम वह पत्नी के साथ कासगंज से छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में मथुरा के लिए निकला था। कासगंज से ही ट्रेन में सवार शराब के नशे में धुत युवक राकेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर विवाद हो गया। इसपर युवक ने वेंडर राकेश के साथ मारपीट की और मेंडू रोड पर कोमल सिटी के पास राकेश को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे राकेश की मौत हो गई थी। ट्रेन के हाथरस सिटी स्टेशन पर रुकते ही आरोपित भाग गया था। एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक घटना शुक्रवार की रात करीब 10:20 बजे की है, मगर राकेश की पत्नी ने न तो किसी स्टेशन पर घटना की जानकारी दी और न आरोपित के हाथरस सिटी स्टेशन से उतरकर भागने की जानकारी दी। घटना के बाद उसने फोन से राकेश के एक दोस्त को बताया था। दूसरे दिन शनिवार की सुबह राकेश के भाई उमेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले शव को मेंडू रोड लाइन किनारे से बरामद कर पोस्टमार्टम भिजवाया गया। घटना की चश्मदीद राकेश की पत्नी से जानकारी ली गई है। आरोपित का स्केच जारी कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी