तीन घंटे तक बंद रहा रेलवे क्रासिग गेट संख्या 308, राहगीर रहे परेशान

रेलवे क्रासिग गेट बंद होने से आगरा-टूंडला होकर निकली ट्रेन इसके चलते ओवरब्रिज व बिजली मिल चौराहा होकर निकले राहगीर।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 12:58 AM (IST)
तीन घंटे तक बंद रहा रेलवे क्रासिग गेट संख्या 308, राहगीर रहे परेशान
तीन घंटे तक बंद रहा रेलवे क्रासिग गेट संख्या 308, राहगीर रहे परेशान

संवाद सहयोगी, हाथरस: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे की ओर से ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते गुरुवार को सासनी गेट स्थित रेलवे क्रासिग के गेट को तीन घंटे के लिए बंद रखा गया। इसके चलते राहगीरों को ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ा। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रैक को दुरुस्त रखने के लिए युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। यह कार्य मथुरा से कासगंज स्टेशन के बीच किया जा रहा है। मरम्मत के लिए गोरखपुर मुख्यालय से करीब आठ बड़ी मशीनों के साथ तकनीकी कर्मी व मजदूर भी स्पेशल ट्रेन से आए हैं। इसके लिए गुरुवार को सिटी स्टेशन के समीप बागला कालेज मार्ग पर रेलवे क्रासिग के स्पेशल गेट संख्या 308 को मरम्मत कार्य के चलते तीन घंटे के लिए बंद रखा गया। इसके लिए ब्लाक लिया गया था। यह गेट दोपहर में तीन बजे से शाम छह बजे तक बंद रहा। इस दौरान सभी माल गाड़ियों व एक्सप्रेस ट्रेनों को आगरा-टूंडला होकर निकाला गया। दुर्घटना का कारण बन रहे रेलवे क्रासिग के गेट

मरम्मत कार्य के दौरान रेलवे क्रासिग गेटों पर सड़क को उखाड़ दिया गया है। सबसे अधिक समस्या मुरसान में कंचना, इगलास अड्डा, सोखना, मेंडू, जलेसर मार्ग, रति का नगला सहित रेलवे क्रासिग गेट पर बनी हुई है। यहां पर वाहन और वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पीडब्लूआई डीके केन ने बताया कि मरम्मत का कार्य चल रहा है। जल्द ही उखड़ी सड़क को ठीक करा दिया जाएगा। महिला के घर से चोरी

संस, हाथरस : थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के देवी नगर स्थित श्रीनगर में नारायण देवी के घर में दोपहर के वक्त दरवाजा तोड़कर चोर जेवरात व एक लाख रुपये चुराकर ले गए। सूचना देकर पुलिस बुलाई गई। थाना प्रभारी रितेश कुमार का कहना है चोरी की घटना संदिग्ध है।

chat bot
आपका साथी