कोरोना क‌र्फ्यू में बेच रहे थे रबड़ी-मिठाई, मुकदमा दर्ज

पुलिस को नयागंज में हन्नो लाला रबड़ी वाले व सादाबादिया डेयरी खुली मिली दोनों पर की गई कार्रवाई ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:18 AM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में बेच रहे थे  रबड़ी-मिठाई, मुकदमा दर्ज
कोरोना क‌र्फ्यू में बेच रहे थे रबड़ी-मिठाई, मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना क‌र्फ्यू का खूब उल्लंघन करके संक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है। सोमवार दोपहर को नयागंज स्थित हन्नो लाला रबड़ी वाले व सादाबादिया डेयरी पुलिस को खुली मिली। दोनों ही दुकानों पर ग्राहकों को रबड़ी व मिठाई बेची जा रही थी। कोतवाली पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दोपहर को करीब पौने बारह बजे कोतवाली सदर इंस्पेक्टर अरविद राठी अपनी टीम के साथ बाजारों में कोरोना क‌र्फ्यू की स्थिति देख रहे थे। तभी नयागंज स्थित हन्नोलाला रबड़ी वालों की दुकान पर राहुल निवासी मालिन गली लोगों को रबड़ी व मिठाई बेच रहे थे। स्वयं दुकानदार ने मास्क नहीं लगा रखा था। पुलिस को देखकर शटर बंद करके दुकानदार ग्राहकों के साथ गली में भाग गया। वहीं नयागंज स्थित सादाबादिया डेयरी पर धर्मेद्र कुमार निवासी साकेत कालोनी लोगों को रबड़ी व मिठाई बेच रहे थे। पुलिस को देखकर दुकानदार शटर बंद करके भाग गया। अब दोनों दुकानदारों के खिलाफ कोविड महामारी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

मौसम ने मारी पलटी, आंधी से बिजली व्यवस्था लड़खड़ाई

जासं, हाथरस : सोमवार को शाम मौसम ने अचानक पलटी मारी। दिन भर तेज धूप व गर्मी के बाद शाम को आंधी आई। इससे कुछ राहत मिली। शहर और देहात क्षेत्र में आंधी आने से जगह-जगह तार टूट गए। इससे बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई। इससे पहले भी आई आंधी से बिजली व्यवस्था पर असर पड़ा था। ग्रामीण क्षेत्र में पोल व लाइन को सही करने में देरी हुई इससे कई घंटे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी