जिले में फसल बीमा योजना के लिए दौड़े प्रचार वाहन

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक से सात दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल योजना कार्यक्रम होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:07 AM (IST)
जिले में फसल बीमा योजना 
के लिए दौड़े प्रचार वाहन
जिले में फसल बीमा योजना के लिए दौड़े प्रचार वाहन

संवाद सहयोगी,हाथरस: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक से सात दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत फसल बीमा कराने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए प्रचार वाहनों को ओसी कलक्ट्रेट,जिला कृषि अधिकारी, व जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित करने के लिए उनका बीमा कराया जा रहा है। यह बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से किए जा रहे हैं। इसको व्यापक स्तर पर कराने के लिए बीमा प्रचार वाहन भेजा गया है। इसके द्वारा गांव-गांव जाकर फसलों का बीमा कराने के लिए किसानों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही बीमा के बारे में जानकारी देते हुए किसानों की समस्याओं का निस्तारण संबंधित कर्मियों द्वारा किया गया। कृषि उपनिदेशक एचएन सिंह ने बताया कि फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए बीमा बहुत जरूरी है।

बीमा कराने को सौंपी कर्मियों को जिम्मेदारी

बीमा के लिए विभागीय कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें बीमा के प्रतिनिधियों से किसान संपर्क कर उनसे बीमा के बारे में जानकारी कर सकते हैं। उपकृषि निदेशक कार्यालय में लोकपाल सिंह, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में मृदुल कुमार हाथरस, सुग्रीव कुमार सादाबाद व मोहित कुमार सिकंदराराऊ के अलावा राजकीय कृषि बीज भंडार सासनी में विजय नियुक्त हैं।

765 में मिलेगा 51011 का बीमा

बीमा कराने वाले हसायन के चार किसानों को 2020-2021 में आलू की फसल का बीमा मिल चुका है। इसमें शिव कुमार को 85200, शैलेंद्र कुमार 59509, देवेंद्र कुमार को 55577 व अशोक कुमार को 35718 रुपये का क्षतिपूर्ति के प्रमाण पत्र सौंपे गए। बीमा में गेहूं के लिए 1114.92 रुपये में 74328, जौ के लिए 765.17 में 51011 रुपये व आलू के लिए 7500 में 150000 रुपये का बीमा मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी