उत्सव के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह

एक से सात सितम्बर तक हर दिन की अलग-अलग गतिविधियां मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति थीम के साथ मनाया जाएगा सप्ताह।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 07:00 PM (IST)
उत्सव के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह
उत्सव के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह

संवाद सहयोगी, हाथरस : पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को अब गति प्रदान की जा रही है। एक से सात सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है। जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। हर साल मनाए जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम 'मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति' निर्धारित की गई है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है।

सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाएगा। जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार होगा और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा। कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती को विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा। नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताई जाएगी क्योंकि एक हृष्ट-पुष्ट शिशु के लिए जरूरी है कि गर्भवती के पोषण का खास ख्याल रखा जाएगा। गर्भवती को यह भी बताया जाए कि संस्थागत प्रसव में ही माँ-बच्चे की सुरक्षा निहित है व शिशु टीकाकरण बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। मातृ वंदना सप्ताह के पहले दिन कार्यक्रम के शुभारंभ में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। हर ब्लाक पर मां-बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनाया जाएगा। गौरतलब है कि प्रथम बार गर्भवती महिलाओं को पांच हजार रुपये की सहायता मिलती है।

chat bot
आपका साथी