हाथरस ब्लाक को आदर्श बनाने की तैयारी

सीसीटीवी कैमरों से युक्त होगा हाथरस सदर का ब्लाक दफ्तर प्रस्ताव बनाकर डीएम के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 12:39 AM (IST)
हाथरस ब्लाक को आदर्श बनाने की तैयारी
हाथरस ब्लाक को आदर्श बनाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, हाथरस : भले ही ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण में एक दिन का वक्त और हो, मगर विकास कार्यों को लेकर ब्लाक प्रमुखों ने विचार मंथन शुरू कर दिया है। इसी क्रम हाथरस ब्लाक को आदर्श ब्लाक बनाने की कवायद ब्लाक प्रमुख के पति अमर सिंह पांडेय ने शुरू कर दी है।

जनपद में सात ब्लाक हैं, मगर हाथरस ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय ने शपथ ग्रहण से पहले ही ब्लाक को चमकाने पर मंथन शुरू कर दिया है। ब्लाक प्रमुख के पति अमर सिंह पांडेय की मानें तो हाथरस ब्लाक को आदर्श ब्लाक के रूप में विकसित करने का प्लान तैयार किया जाएगा, जिसके तहत पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि किसी भी वारदात को अंजाम देने वाले को कैमरे में कैद किया जा सके। इसके अलावा पूरे ब्लाक दफ्तर का नए सिरे से सुंदरीकरण कराया जाएगा। पिछले कार्यकाल में एडीओ दफ्तर का निर्माण करा दिया गया था। अब ब्लाक प्रस्ताव बनाकर डीएम के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा मीटिग हाल बनाने की योजना

हाथरस ब्लाक दफ्तर में जगह है मगर वहां मीटिग हाल की कोई व्यवस्था नहीं है। पिछले साल सामूहिक विवाह का कार्यक्रम वहां आयोजित किया गया तो झमाझम बारिश होने पर मीटिग हाल की जरूरत महसूस होने लगी। अब इस प्लान को मूर्त रूप दिया जाएगा, ताकि हाल में मीटिग भी आसानी से हो सके। करीब 80 लाख रुपये की लागत से मीटिग हाल के साथ एक गेस्ट हाउस भी होगा जो मीटिग हाल में ही बनाया जाएगा। गेस्ट हाउस में दो कमरे और अटैच बाथरूम होंगे। इसके अलावा अलग से किचन भी होगा। ब्लाक क्षेत्र में हास्पिटल,

समिति भवन संवारे जाएंगे

ब्लाक प्रमुख पति अमर सिंह पांडेय का कहना है कि ब्लाक प्रमुख पूनम पांडेय के पांच साल के कार्यकाल में ब्लाक क्षेत्र के उन अस्पतालों और सहकारी समिति भवनों की सूची बनाई जाएगी जिसकी हालत बहुत खराब है, उनकी मरम्मत कराई जाएगी। वह बताते हैं कि पिछले कार्यकाल में बहुत काम कराए गए थे। ब्लाक प्रमुख और बीडीओ कक्ष की हालत दयनीय थी जिसे ठीक कराया गया था।

chat bot
आपका साथी