तैयारी पूरी, आज 1273 का होगा टीकाकरण

कोविड वैक्सीन का होना है सात स्थानों पर टीकाकरण रविवार को टीकाकरण को लेकर तैयारियों को किया पूरा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 12:32 AM (IST)
तैयारी पूरी, आज 1273  का होगा टीकाकरण
तैयारी पूरी, आज 1273 का होगा टीकाकरण

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोविड वैक्सीन आने के बाद कोरोना संक्रमण से लोगों की टेंशन कुछ हद तक कम हुई है। जनवरी से टीकाकरण हो रहा है। सोमवार को सात केंद्रों पर 1273 लोगों का टीकाकरण होगा।

कोरोना काल में दिन-रात काम करने वाले कर्मचारियों का सबसे पहले टीकाकरण कराया जा रहा है। इसमें निजी व सरकारी हॉस्पिटल के चिकित्सक व स्टाफ भी शामिल हैं। उसके बाद नगर पालिका, पंचायत कर्मी, राजस्व कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस कर्मियों का टीकाकरण निरंतर चल रहा है। सोमवार को टीबी हॉस्पिटल के अलावा पुलिस लाइंस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन, सादाबाद, सासनी और मुरसान पर टीकाकरण कराया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह का कहना है कि सात स्थानों पर 1273 वर्करों का टीकाकरण कराया जाएगा। इसमें पुलिसकर्मी, आरपीएफ कर्मी, पीएसी कर्मियों के अलावा फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण कराया जाएगा। टीकाकरण को लेकर तैयारियों को पूर्ण कर ली गई हैं। टीके बाद

फोटो-49

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। सभी लोगों से अपील करता हूं कि सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं। अफवाहों पर ध्यान न दें।

डॉ. जगवीर, सीएचसी प्रभारी,सहपऊ। फोटो-50

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है। इसलिए नियमों का पालन करना जरूरी है। कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरिक्षत है। वैक्सीन लगने के बाद भी सावधानी अवश्य बरतें।

डॉ. प्रकाश मोहन, सीएचसी प्रभारी, सहपऊ। महिलाओं को परिवार नियोजन की सीख

संसू, सहपऊ : स्वास्थ्य विभाग ने खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर सीएचसी सहपऊ पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया। महिलाओं को सीएचसी प्रभारी डा. प्रकाश मोहन ने परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी दी। गर्भवती महिलाओं को समय से टीकाकरण कराने को कहा। संसू

chat bot
आपका साथी