1600 मीटर दौड़ में अव्वल रहे प्रदीप

सहपऊ के गांव नगला सलेम स्थित श्री बजरंग इंटर कालेज के संस्थापक स्व. कुल्फ सिंह यादव की पांचवीं पुण्य स्मृति पर दौड़ प्रतियोगिता हुई। विजेता व उपविजेता सम्मानित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:22 AM (IST)
1600 मीटर दौड़ में अव्वल रहे प्रदीप
1600 मीटर दौड़ में अव्वल रहे प्रदीप

संवाद सूत्र, हाथरस : सहपऊ के गांव नगला सलेम स्थित श्री बजरंग इंटर कालेज के संस्थापक स्व. कुल्फ सिंह यादव की पांचवीं पुण्य स्मृति पर दौड़ प्रतियोगिता हुई। विजेता व उपविजेता सम्मानित किए गए।

दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेत्री प्रीति चौधरी ने की। लंबी कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत के वार्ड 20 के सदस्य वरुण गौतम ने किया। गोला फेंक का शुभारंभ एवं समापन तहसीलदार निधि भारद्वाज ने किया। 1600 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रदीप प्रथम, अमन द्वितीय एवं केशव तृतीय रहा। 800 मीटर की दौड़ में हरिओम प्रथम, लकी द्वितीय एवं ब्रजनंदन तृतीय रहे। 400 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग से रितु राजपूत प्रथम, श्वेता द्वितीय, पूनम तृतीय रही। 200 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में शीतल प्रथम, राधा द्वितीय एवं गरिमा तृतीय रही। 100 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम, अंजू द्वितीय, संतोषी तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक बालक वर्ग में मनोज प्रथम, हरिओम द्वितीय, ब्रजनंदन तृतीय रहे। बालिका वर्ग में भावना प्रथम, पूनम यादव द्वितीय, शीतल तृतीय रही। लंबी कूद में नीरेश प्रथम, आदित्य द्वितीय, कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो के सब जूनियर बालिकाओं की टीम ने सीनियर बालिकाओं की टीम को हराया। तहसीलदार ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

राष्ट्रीय खिलाड़ी देवांत चौधरी की देखरेख में प्रतियोगिता से पहले गणमान्य लोगों का कालेज प्रबंधक मनोज यादव ने स्वागत किया। रामवती यादव प्रधान, कालेज संचालक जीतू यादव, डा. सौदान सिंह, मुन्नालाल गौतम, अशोक यादव ब्लाक प्रमुख जलेसर, रमेश यादव, चंद्रपाल यादव, अजीत सिंह यादव प्रधानाचार्य व सचिन यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी