निजीकरण के विरोध में गरजे बिजली कर्मचारी व इंजीनियर

जासं हाथरस निगमों के निजीकरण व इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को ओढ़पुरा स्थित कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध सभा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:58 AM (IST)
निजीकरण के विरोध में गरजे  बिजली कर्मचारी व इंजीनियर
निजीकरण के विरोध में गरजे बिजली कर्मचारी व इंजीनियर

जासं, हाथरस : निगमों के निजीकरण व इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को ओढ़पुरा स्थित कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध सभा की गई। इसकी अध्यक्षता बिजली कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजाबाबू सारस्वत व संचालन जूनियर इंजीनियर संगठन के जिला सचिव इंजीनियर गोपी चंद भास्कर ने किया। अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड प्रमोद कुमार ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक निजीकरण वापस नहीं लिया जाता। इस मौके पर इं. राहुल रत्न गांधी, गोपाल चतुर्वेदी, एसएन पांडेय, पुष्पेंद्र विमल, सत्यवीर सिंह, देवकी नंदन ने सरकार से उपभोक्ता व कर्मचारी के हित में निर्णय लेने की मांग की। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोजाना दो बजे से विरोध सभा हुआ करेगी। इस मौके पर राजाबाबू सारस्वत, गोविद माधव, अनूप माहेश्वरी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी